CBSE से बोर्ड परीक्षा प्राइवेट कैंडिडेट ध्यान दें, 12 सितंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

0
83

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 12 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरु करने जा रहा है। प्राइवेट कैंडिडेट 12 सितंबर से सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए बकायदा एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

नोटिफिकेशन के मुताबिक 12 सितंबर से बोर्ड परीक्षा का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जा सकेगा। 11 अक्टूबर आवेदन की लास्ट डेट है जबकि छात्र 19 अक्टूबर तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकते हैं। कक्षा 10वीं और 12वीं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए 1500 रुपए की फीस भरनी होगी। एक्सट्रा सब्जेक्ट के लिए प्रति सब्जेक्ट 300 रुपये ज्यादा देने होंगे। वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए छात्रों को 100 रुपये देने होंगे।

अंतिम तिथि के उपरांत बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरने पर 2000 रुपए का शुल्क देना होगा। फीस के लिए नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि के जरिए पेमेंट की जा सकती है। ऐसे छात्र जो पहले 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके थे, वह भी इस साल फॉर्म भरकर फिर से परीक्षा दे सकते हैं। बोर्ड के मुताबिक छात्रों को उनके घर के नजदीक स्थित परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here