Homeकरियरखुशखबरी, एकेटीयू के छात्र जून में पायेंगे नौकरी,परीक्षा फॉर्म भरने की बढ़ाई...

खुशखबरी, एकेटीयू के छात्र जून में पायेंगे नौकरी,परीक्षा फॉर्म भरने की बढ़ाई गयी तिथि

लखनऊ: 18 मई, 2023
डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2022-23 के सम सेमेस्टर तृतीय व चतुर्थ वर्ष के रेगुलर तथा कैरीओवर की परीक्षाओं के परीक्षा फॉर्म भरे जाने और परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है। कुछ संस्थानों और छात्र-छात्राओं के अनुरोध पर अब अंतिम तिथि 23 मई तक कर दी गयी है। छात्र परीक्षा फॉर्म और परीक्षा शुल्क उक्त तिथि तक भर सकते हैं। पहले अंतिम तिथि 18 मई थी।
डिटेंड छात्र-छात्राओं की मांगी गयी सूची
शैक्षणिक सत्र 2022-23 के सम-सेमेस्टर यूजी एवं पीजी के रेगुलर तथा कैरीओवर विषयों के प्रथम चरण की परीक्षा पांच जून से प्रस्तावित है। इसके पहले विश्वविद्यालय ने संबद्ध संस्थानों से ऐसे छात्र-छात्राओं की 23 मई तक मांगी है, जिन्हें संस्थान स्तर पर डिटेंड किया गया है।
सम्पर्क सूत्र- अमरेश कुमार

खुशखबरी, एकेटीयू के छात्र जून में पायेंगे नौकरी

 विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट कराएंगी आधा दर्जन से ज्यादा मल्टीनेशनल कंपनियां

 कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए 19 मई से शुरू होगा पंजीकरण, जून में होगी ऑनलाइन चयन प्रक्रिया

लखनऊ: 18 मई, 2023
डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में नये माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के आते ही सक्रियता तेज हो गयी है। शुरूआत छात्रों के लिए खुशखबरी से है। जून में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों की आधा दर्जन मल्टीनेशनल कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट कराने जा रही हैं। विश्वविद्यालय के टेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग की ओर से ये कंपनियां जून में छात्र-छात्राओं की चयन प्रक्रिया करेंगी। प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए छात्रों को 19 मई से पंजीकरण कराना होगा।  
विभिन्न क्षेत्रों की हैं कंपनियां
विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट करने वाली कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करती है। इसमें सीमेंट की नामी कंपनी प्रिज्म जॉनसन है। यह कंपनी अपने यहां बीटेक सिविल और एमबीए छात्रों का चयन करेगी। इसी तरह शिक्षा से संबंधित इनटैलिपाथ सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन कंपनी यूजी और पीजी के छात्रों का चयन बिजनेस एसोसिएट के पद पर करेगी। इस क्रम में सीएंडएस इलेक्टिक कंपनी बीटेक के छात्रों को अवसर देगी। जबकि अपग्रेड एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एमबीए छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट करेगी। वहीं 99 एकर्स कंपनी एमबीए छात्रों को विभिन्न पदों पर चयनित करेगी।
ग्रामीण छात्राओं को मिलेगा अवसर
विश्वविद्यालय के ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं के लिए खास कैंपस प्लेसमेंट सॉफ्टवेयर कंपनी एसन्चर करेगी। बीटेक और एमसीए की ग्रामीण क्षेत्रों की ईडब्ल्यूएस छात्राओं को अवसर देने के लिए कंपनी यह प्लेसमेंट होगा।
इंटर्नशिप का है मौका
विश्वविद्यालय के टेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग की ओर से डेटा एनालिसिस में ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स निःशुल्क में करा रहा है। एक महीने के इस कोर्स को बीटेक के छात्र कर सकते हैं।
सम्पर्क सूत्र- अमरेश कुमार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments