मुरादाबाद: भाजपा नेता व ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार अनुज चौधरी हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी पुष्पेन्द्र सिंह उर्फ भूरा को आज रात्रि लोकोशेड पुल के पास कांशीराम गेट से गिरफ्तार किया गया है। वह भवालपुर बांसली थाना एचोड़ा कम्बोह जनपद सम्भल का रहने वाला है।