प्राइवेट पर रोडवेज का रंगा चढ़ाकर logo लगाकर कूटरचित कर धन अर्जित करने वाले 6 अपराधी गिरफ्तार

0
171
          बदायूं। डॉ0 ओ0पी0 सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अमित किशोर श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं शक्ति सिंह क्षेत्राधिकारी उझानी के पर्यवेक्षण तथा मनोज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक उझानी के के नेतृत्व में रात्रि गस्त एवं चैकिंग के दौरान बाबूजी कल्याण सिंह चौक से 03 प्राइवेट बसों नं0 UP81BT5866, UP70ET4838, UP13AT8563 को उनके चालक 1. माशा अल्लाह पुत्र अब्दुल वहीद खान नि0 मकान नं0 124 मो0 नेकजन दरवाजा थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर, 2. आशीष पुत्र हरप्रसाद नि0 वरौली थाना जवां जनपद अलीगढ, 3. भारत सिंह पुत्र धर्मसिंह नि0ग्राम व थाना बाबूगढ उर्फ चकसैनपुर जिला हापुड़ तथा परिचालक 1. इस्तखार पुत्र कलवां नि0 इशाहाक नगर थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद, 2. उमेश कुमार पुत्र रतन सिंह नि0 गंगावास थाना अहमदगढ़ जिला बुलन्दशहर, 3. मनजीत सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह नि0जलालपुर हिडार थाना मुरादनगर जिला गाजियावाद के साथ गिरफ्तार किया गया । दौराने पूछताछ गिरफ्तार अभि0गण द्वारा बताया गया कि प्राइवेट बसों पर रोडवेज विभाग का अनुमन्य कलर में बसें पेन्ट कराकर जनता के लोगो को भ्रमित एवं छल करके अधिक लाभ अर्जन करने के उद्देश्य से सवारियों को बैठाकर अपने मन माफिक पैसों मे वसूली करने के उद्देश्य से बदायूँ से दिल्ली आनन्द-बिहार के लिए अपने-2 मालिकों के कहने पर अवैध डग्गेमारी करके अपने-2 मालिकों को रुपये देते हैं मालिक हम लोगों को चक्कर व आमन्दनी के हिसाब से महीनेदारी के हिसाब से रुपये देते है कोई रूपये फिक्स नही है आमन्दनी के हिसाब से सभी मालिकों ने बसों पर रोडवेज के कलर मे पेन्ट इसलिए कराया है कि लोग सवारियाँ रोडवेज समझकर बस मे बैठते है इस प्रकार से उक्त बसो को मालिको एवं ड्राइवरो एवं कन्ड्रेटरो द्वारा परिवहन विभाग से राजस्व मे हानि पहुचायी जाती है । गिरफ्तार अभि0गण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 296/23 धारा 420/467/468/469/471 भादवि पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को  न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here