वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डा0 ओ0पी0 सिंह के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अमित किशोर श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बिल्सी सुनील कुमार के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना बिल्सी पुलिस द्वारा महत्त्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई । थाना बिल्सी पर दिनांक 25.03.2023 को वादी वीरेन्द्र पाल पुत्र राजाराम निवासी सिरतौल थाना बिल्सी जनपद बदायूँ द्वारा अपने पुत्र अमित कुमार पुत्र वीरेन्द्र पाल नि0 सिरतौल गायब होने की तहरीर दी जिस आधार पर गुमशुदगी दर्ज की गई । दिनांक 26-03-2023 को थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्रान्तर्गत एक शव मिला जिसकी पहचान अमित कुमार पुत्र वीरेन्द्र पाल नि0 सिरतौल के रुप में हुई । उपरोक्त घटनाक्रम एवं साक्ष्यों के आधार पर थाना बिल्सी पर मु0अ0सं0 141/23 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना को अनावरण हेतु एसओजी टीम व थाना बिल्सी पुलिस को निर्दशित किया गया । ईलैक्ट्रानिक साक्ष्यों एवं धरातलीय सूचनाओं के आधार पर 03 अभि0गण को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया ।
पूछताछ का विवरण : गिरफ्तार शुदा अभि0गण ने बताया कि मृतक अमित कें जनपद सम्भल के ग्राम रहटौल में अपनी ननिहाल मे मामा के लडके की पत्नी पूजा सें 03 वर्ष सें सम्बन्ध थे तथा मृतक नें अभियुक्ता पूजा के आपत्तिजनक फोटों व वीडियों बना लिये थे मृतक अमित फोटो व वीडियों वायरल करने की अभियुक्ता पूजा कों धमकी देता था । अभियुक्ता पूजा नें परेशान होकर मृतक अमित को रास्ते से हटाने के लिए उसने अपने जेठ कुंवरपाल के लडके संजय और सुनील को उक्त घटना से अवगत कराते हुए योजनाबद्ध तरीके से अमित को घर बुलाया और जंगल में ले गये तथा संजय और सुनील की मदद से मृतक अमित के गले में रस्सी डालकर गला दबाकर हत्या कर दी व उसके मोबाइल फोन को टुकडों में तोडकर फेंक दिया । उसके बाद शव को एक आल्टों कार से थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्रान्तर्गत फेंककर फरार हो गये थे ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1- पूजा पत्नी मुकेश नि0 ग्राम रहठौल थाना हजरतगढी जिला सम्भल,
2- संजय पुत्र कुवरपाल नि0 ग्राम रहठौल थाना हजरतगढी जिला सम्भल ,
3- सुनील पुत्र कुवरपाल नि0 ग्राम रहठौल थाना हजरतगढी जिला सम्भल ।
बरामदगी का विवरण-
रस्सी (आलाकत्ल ),
मृतक का ईयरफोन,
एक आल्टो कार ।
एसओजी/सर्विलांस टीम
1- उ0नि0 धर्वेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी,
2- हे0का0 सचिन कुमार झा,
3- हे0का0 विपिन कुमार,
4- हे0का0 शराफत हुसैन,
5- हे0का0 मुकेश कुमार,
6- हे0का0 लोकेन्द्र कुमार,
7- हे0का0 सचिन कुमार,
8- का0 मनीष कुमार,
9- का0 भूपेन्द्र,
10 का0 आजाद,
11- का0 अरविन्द कसाना,
12-का0 कुशकान्त, सर्विलांस व एसओजी टीम जनपद बदायूँ।
थाना बिल्सी पुलिस
1- प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह,
2- उ0नि0 जुगेश कुमार चौहान,
3- उ0नि0रामवीर सिंह
4- आरक्षी मनोज
5- राहुल
6- वीर सिंह
7- रविन्द्र
8- पूजा
9- मदीना थाना बिल्सी जनपद बदायूँ ।
उपरोक्त घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी में सम्मिलित टीम को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया ।