Homeअपराधझांसी में यूपी STF ने माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर...

झांसी में यूपी STF ने माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को किया ढेर

प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी व अतीक अहमद के बड़े बेटे असद अहमद और उसके साथी गुलाम को उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया है। प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी व अतीक अहमद के बड़े बेटे असद अहमद और उसके साथी गुलाम को उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया है। दोनों आरोपियों का एनकाउंटर उत्तर प्रदेश के झांसी में हुआ। गुरुवार को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अतीक अहमद के बड़े बेटे असद और उसका साथ गुलाम प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी थे। दोनों आरोपियों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम रखा गया था। पुलिस ने बताया कि झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने दोनों आरोपियों की घेराबंदी की। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ टीम ने दोनों को मार गिराया।

यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए कहा कि हमारी टीम इनके पीछे करीब डेढ़ महीने से जुटी हुई थी और आज हमें यह बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों के पास से कुछ विदेशी हथियार भी बरामद हुए हैं। वहीं घटना को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एसटीएफ की सराहना की है। इसके अलावा प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर एक बैठक भी बुलाई गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments