सिविल लाइंस पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश दो अपराधी मय चोरी का सामान सहित गिरफ्तार

0
65

SSP बदायूँ के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर बदायूँ के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व संदिग्ध वाहनों की चैकिंग तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी के अन्तर्गत में आज दिनाँक 13.06.2023 थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर संतोष सिंह तिराहे के पास से 02 अभि0गण 1- व्रजेश उर्फ विरेन्द्र पुत्र लक्ष्मन सिहं निवासी हाल पता डीएम आवास के पास वाल्मीकि वस्ती थाना सि0ला0 जिला वदायूँ मूल पता ववीना कैन्ट क्वार्टर नं0 20 थाना ववीना जिला झांसी 2- आदेश कुमार उर्फ लालू पुत्र किशन लाल निवासी मौ0 नेकपुर गली नं0 6 थाना सिविल लाईन जिला वदायूँ मय एक टीका माथे का, एक मंगल सूत्र, एक नाक की वेसर, एक अगूँठी मर्दाना, एक जोडी झूमकी पीली धातू, एक जोडी पाये जेवरी, दो जोडी तोडिया एक कमर विछुवा व एक अगूँठी सफेद धातु के गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 309/2023 धारा 380/457 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। थाना स्थानीय पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में धारा 411 भादवि की वृद्दि करते हुए धारा 380/457/411 भादवि में उपरोक्त दोनों अभि0गण को गिरफ्तर कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया।
गिरफ्तार किये गये अभि0 का नाम –
1- व्रजेश उर्फ विरेन्द्र पुत्र लक्ष्मन सिहं निवासी हाल पता डीएम आवास के पास वाल्मीकि वस्ती थाना सि0ला0 जिला वदायूँ मूल पता ववीना कैन्ट क्वार्टर नं0 20 थाना ववीना जिला झांसी
2- आदेश कुमार उर्फ लालू पुत्र किशन लाल निवासी मौ0 नेकपुर गली नं0 6 थाना सिविल लाईन जिला वदायूँ
बरामदगी का विवरण
अभि0गण के कब्जे से एक टीका माथे का, एक मंगल सूत्र, एक नाक की वेसर, एक अगूँठी मर्दाना, एक जोडी झूमकी पीली धातू, एक जोडी पाये जेवरी, दो जोडी तोडिया एक कमर विछुवा व एक अगूँठी सफेद धातु बरामद किया गया
आपराधिक इतिहास अभियुक्त व्रजेश उर्फ विरेन्द्र
1.मु0अ0सं0 471/2014 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली जनपद झासी
2.मु0अ0सं0 124/2021 धारा 3/25/5 आर्म्स एक्ट थाना प्रेमनगर जनपद झासी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here