वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी दातागंज के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक दातागंज सौरभ सिंह के नेतृत्व मे कोतवाली दातागंज पुलिस द्वारा थाना दातागंज क्षेत्रान्तर्गत दातागंज बदायूँ रोड पर दिनांक 18/19.05.23 को रात्रि के समय वजीरगंज के युवक की गोली मारकर की गयी हत्या के अभियुक्त को मय आलाकत्ल हत्या में प्रयुक्त तमंचे व कारतूसों सहित गिरफ्तार किया गया।
घटना क्रम-
दिनांक 18.05.23 को रात्रि के समय दीपक कुमार पुत्र मोरध्वज सिंह उर्फ नन्हें ठाकुर निवासी ग्राम सैजनी थाना मूसाझाग जिला बदायूँ नाम का व्यक्ति उपस्थित थाना आया तथा एक तमंचा 315 बोर व 3 जिंदा कारतूस 315 बोर निकालकर दिये और बताया कि दिनांक 18.05.23 को मैं व मेरे फुफेरे भाई कल्लू सिंह उर्फ उन्नत कुमार पुत्र मुरारी सिंह नि0 ग्राम नवादा थाना वजीरगंज जनपद बदायूं के साथ साईकिल से दातागंज आ रहा था। गनगोला संतोष इण्टर कालेज के पास कल्लू सिंह उपरोक्त द्वारा मुझे माँ की गाली दी। मैने गुस्से में आकर कल्लू सिंह की कमर में खुरसा तमंचे को निकालकर जो पहले से ही तमंचा लोड था। को निकालकर उसके सिर में गोली मार दी । मुझे पता नहीं है कि वह जिन्दा है या मर गया । कल्लू सिंह के मेरी माँ से करीब 03 साल से अवैध संबन्ध थे। जिसने मुझसे 80 हजार रुपये भी उधार ले रखा था। जब जब मै इससे पैसे मांगता था। कल्लू मुझे बुरी तरीके से धुतकार देता था। बार बार मेरी मां से अपने संबन्धो की बात कहकर मुझे जलील करता था। कल भी जब मैं अपने गांव आया तो कल्लू को यह बात पता चल गयी रात के समय मुझे दांत का दर्द उठा तो मैं साईकिल से दवा लेने पापड जा रहा था। काफी रात होने के कारण पापड में दवा नहीं मिल सकी थी। इसी दौरान पापड पुलिया के पास कल्लू भी आ गया था। फिर मैं और कल्लू मेरी साईकिल से ही दातागंज की ओर चल दिये थे। साईकिल कल्लू चला रहा था। और मै पीछे कैरियर पर बैठा था। कल्लू के पास एक तमंचा था। जो उसकी पैंट की पीछे की साइड में घुसा हुआ था। कल्लू साईकिल चलाते हुए लगातार मेरी माँ के बारे में गन्दी गन्दी बाते कर रहा था। मैने एक दो बार उसे मना भी किया तो उसने मुझे कई बार माँ की गाली दी। जिससे मै गुस्से से भर गया था। और मैं खुद को रोक नहीं पाया। मैने धीरे से कल्लू की कमर में लगा हुआ तमंचा निकाल लिया और उसे खोलकर देखा तो उसमें एक जिन्दा कारतूस था। मैने तमंचे को लोड कर कल्लू के सिर के पिछले हिस्से में गोली मार दी। जिससे वह साईकिल से गिर गया। तब मैने उसकी पिछली जेब में मौजूद 04 कारतूस जिन्दा निकाल लिये और एक कारतूस फिर तमंचे में लोड कर उसके सीने पर गोली मार दी। पहले खोखे को मैने वहीं पर फैंक दिया था। इस सूचना पर थाना दातागंज पुलिस व अन्य उच्चाधिकारीगण मौके पर पहुँचे तथा घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना से संबन्धित एक अदद खोखा कारतूस भी बरामद किया। मृतक के भाई अर्पित कुमार पुत्र मुरारी सिंह नि0 ग्राम नवादा थाना वजीरगंज द्वारा इस घटना के संबन्ध में लिखित तहरीर प्रस्तुत की जिसपर मु0अ0सं0 229/23 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । विवेचना के क्रम में गहन पूछताछ से अभियुक्त ने जुर्म का इकबाल किया । जिसके कब्जे से बरामद अवैध तमंचा 315 वोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 वोर के आधार पर अभियोग में धारा 3/25(1B) A ACT की वृद्धि की गयी । घटना का प्रमुख कारण मृतक का अभियुक्त की माँ से अवैध संबन्ध होना पाया गया।
• गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
दीपक कुमार पुत्र मोरध्वज सिंह उर्फ नन्हें ठाकुर निवासी ग्राम सैजनी थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ ।
• बरामदगी आलाकत्ल- एक तमंचा 315 बोर व 3 जिंदा कारतूस 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर।
• गिरफ्तार करने वाली टीम-
- सौरभ सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना दातागंज जनपद बदायूँ ।
- उ0नि0 बृजकिशोर 3. उ0नि0 चन्द्रभान सिंह 4. कां0 बालकराम
- हे0कां0 हरीश कुमार थाना दातागंज जनपद बदायूं ।