डॉ0 ओपी सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान अमित किशोर श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं कर्मवीर सिंह क्षेत्राधिकारी दातागंज के निकट पर्यवेक्षण तथा हरपाल सिंह बालियान प्रभारी निरीक्षक अलापुर के नेतृत्व में थाना अलापुर पुलिस द्वारा दिनांक 09.12.22 को ककराला में हुए बवाल के संबंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0487/22 धारा 147/149/332/353/336/307/186/427/283/341/120B भादवि व 7 CLA ACT व 2/3 लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 में प्रकाश मे आयी अभियुक्ता नजमा पत्नी युनूस शाह निवासी वार्ड नं0 12 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूँ जो दिनांक 09.12.2022 से लगातार फरार चल रही थी जिसके विरूद्ध माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बदायूं से दिनांक 01.04.2023 को NBW, धारा 82 सीआरपीसी दिनांक 04.04.2023 को तामील की गई। आज दिनांक 18.05.2023 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्ता नजमा उपरोक्त को सखानू बस स्टेण्ड थाना अलापुर जनपद बदायूँ से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्ता को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
- प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान
- उ0नि0 राजेश कुमार
- हे0का0 470 धर्मेन्द्र
3.का0 350 अजय कुमार
4.का0 2022 पंकज कुमार
5.का0 2037 वीरसैन - म0का0 432 रिंकी देवी थाना अलापुर जनपद बदायूं ।