Homeअपराधअलापुर पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए तीन अपराधी गिरफ्तार

अलापुर पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए तीन अपराधी गिरफ्तार

डॉ0 ओपी सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के कुशल निर्देशन अमित किशोर श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक नगर एवं कर्मवीर सिंह क्षेत्राधिकारी दातागंज के पर्यवेक्षण एवं हरपाल सिहं बालियान प्रभारी निरीक्षक थाना अलापुर जनपद बदायूँ के नेतृत्व मे चलाये जा रहे अभियान तलाश वांछित अभियुक्तगण व चैकिंग के दौरान दिनांक 19.05.2023 को थाना अलापुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 03 अभि0गण 1. मो0 शाहबाज उर्फ शब्बू पुत्र नुरूल 2. मुस्ताक पुत्र सईद अहमद 3. मो0 उमर पुत्र जाकिर नि0गण ग्राम भसराला थाना अलापुर जनपद बदायूं को अलापुर भसराला रोड पर अमदापुर तिराहा से चोरी की योजना बनाते हुए मय 02 अवैध तमंचे व 03 कारतूस व एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । जिस संबंध मे थाना स्थानीय मु0अ0सं0 286/23 धारा 398/401 भादवि व 3/25(1-B)a A ACT व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1.मो0 शाहबाज उर्फ शब्बू पुत्र नुरूल 2.मुस्ताक पुत्र सईद अहमद 3. मो0 उमर पुत्र जाकिर नि0गण ग्राम भसराला थाना अलापुर जनपद बदायूं

आपराधिक इतिहास अभियुक्त मो0 शाहबाज–
1.मु0अ0सं0 332/2022 धारा 420/489ए/489सी/489डी भादवि थाना अलापुर बदायूँ
2.मु0अ0सं0 286/23 धारा 398/401 भादवि व 3/25(1-B)a A ACT व 4/25 A ACT थाना अलापुर बदायूँ
आपराधिक इतिहास अभियुक्त मुस्ताक-
1.मु0अ0सं0 286/23 धारा 398/401 भादवि व 3/25(1-B)a A ACT व 4/25 A ACT थाना अलापुर बदायूँ
आपराधिक इतिहास अभियुक्त मो0 उमर-
1.मु0अ0सं0 286/23 धारा 398/401 भादवि व 3/25(1-B)a A ACT व 4/25 A ACT थाना अलापुर बदायूँ ।

विवरण बरामदगी- 02 अवैध तमंचे व 03 कारतूस व एक चाकू ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

  1. उ0नि0 लोकेन्द्र कुमार
  2. का0 861 अर्पित कुमार
    3.का0 1666 अमित फौजी
    4.का0 1802 सचिन कुमार
  3. का0 1925 अमित कुमार थाना अलापुर जनपद बदायूं ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments