डॉ0 ओ0पी0 सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अमित किशोर श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं शक्ति सिंह क्षेत्राधिकारी उझानी के पर्यवेक्षण तथा मनोज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक उझानी के नेतृत्व में थाना उझानी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 252/23 धारा 379 भादवि मे अभियुक्त विष्णु पुत्र वीरेन्द्र निवासी मोहल्ला बहादुरगंज कस्बा व थाना उझानी जिला बदायूँ को कल्याण चौक से वरीवाई की ओर जाने वाली सडक पर बने धर्मकांटे के आगे से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी दो मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस नं0 UP24J0691 व पैशन प्रो नं0 UP83U8556 बरामद हुई । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/413 भादवि की वृद्धि की गयी । गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
घटनाक्रम– दिनांक 17.05.2023 की रात्रि समय करीब 08.30 बजे मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी निकट गुरुद्वारा के पास से श्री नन्हे पुत्र रामदयाल मौर्य नि. ग्राम बरामालदेव थाना उझानी जनपद बदायूँ की हीरो होण्डा स्पलेण्डर मो.सा. रजि. न. UP24J0691 एक अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गयी थी । जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु.अ.सं.– 252/2023 धाराः– 379 IPC बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया था। मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आये अभियुक्त विष्णु पुत्र वीरेन्द्र निवासी मोहल्ला बहादुरगंज कस्बा व थाना उझानी जिला बदायूँ को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
विष्णु पुत्र वीरेन्द्र नि. मौ. वहादुरगंज कस्बा व थाना उझानी जिला वदायूँ
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु.अ.सं. 1181/13 धारा 3/25 A ACT थाना उझानी, बदायूँ ।
- मु.अ.सं. 278/20 धारा 411/414 IPC थाना उझानी, बदायूँ ।
- मु.अ.सं. 279/20 धारा 8/18 NDPS ACT थाना उझानी, बदायूँ ।
- मु.अ.सं. 252/23 धारा 379/411/413 IPC थाना उझानी, बदायूँ ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1) वरि.उ.नि. धर्मपाल सिंह थाना उझानी, बदायूँ
2) उ.नि. राहुल सिंह पुण्डीर उझानी, बदायूँ ।
3) हे.का. 08 अनुपम कुमार थाना उझानी, बदायूँ ।
4) का. 1125 मोहित चौहान थाना उझानी, बदायूँ ।
5) का. 1330 अभिनय छौंकर थाना उझानी, बदायूँ