शासन द्वारा वांछित वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के निर्देश के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 ओ0पी0 सिहं के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बिसौली के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज व थाना पुलिस द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्त मौ0 उमर पुत्र एहसान मोहम्मद निवासी ग्राम अख्तरा थाना वजीरंगज जिला बदायूँ को एक अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस के साथ आवला रोड कुवरगाँव तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त मौ0 उमर उपरोक्त को काफी तलाश किया जा रहा था । अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व मे गौवध एवं गैंगस्टर अधिनियम के कई अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्त मौ0 उमर उपरोक्त काफी शातिर किस्म का अपराधी है जिसको वजीरगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर आवला रोड कुवरगाँव तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 226/2023 धारा 3/25(1B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त मौ0 उमर उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- मौ0 उमर पुत्र एहसान मोहम्मद निवासी ग्राम अख्तरा थाना वजीरंगज जिला बदायूँ ।
बरामदगी का विवरण-
अभियुक्त मौ0 उमर उपरोक्त के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस
आपराधिक इतिहास अभियुक्त जालिम सिंह-*
1.अ0सं0 187/20 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट,
2.अ0सं0 260/2019 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट,
3.अ0सं0 292/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट,
4.अ0सं0 226/23 धारा 3/25(1B) आर्म्स एक्ट
5.वाद संख्या 431/2019 धारा 3/4 गुण्डा अधि0
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक धनंन्जय कुमार पाण्डेय थाना वजीरगंज जिला बदायूँ
2.उ0नि0 राकेश सिहं चौहान थाना वजीरगंज जिला बदायूँ
3.हे0कां0 347 राजेन्द्र सिहं थाना वजीरगंज जिला बदायूँ
4.कां0 487 सुमित जादौन थाना वजीरगंज जिला बदायूँ
5.कां0 1949 आकाश कुमार थाना वजीरगंज जिला बदायूँ