Homeमनोरंजनदोस्त राखी सावंत के सपोर्ट में उतरीं कश्मीरा शाह, बोलीं- आदिल का...

दोस्त राखी सावंत के सपोर्ट में उतरीं कश्मीरा शाह, बोलीं- आदिल का बैंड बजाऊंगी

नई दिल्ली: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस के पति आदिल खान दुर्रानी ने उनके साथ लव मैरिज का फेक ड्रामा रचा था.

हाल ही में राखी ने आदिल खान के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद से आदिल पुलिस हिरासत में है। ऐसे में राखी को कई फिल्मी सितारों का सपोर्ट मिल रहा है. अब उनके समर्थन में मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह भी उतर आई हैं.

राखी के सपोर्ट में उतरीं कश्मीरा शाह

इस वीडियो में कश्मीरा आदिल को भड़काती नजर आ रही हैं. वीडियो में कश्मीरा राखी का सपोर्ट करती नजर आ रही हैं। पैपराजी के लिए पोज देते हुए राखी ने सावंत के मामले पर अपनी राय रखी है. एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने कहा कि मैं आदिल का बैंड बजाऊंगी… तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई राखी के साथ ये सब करने की..? कश्मीरा इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

राखी हाल ही में मैसूर पहुंची थीं

राखी सावंत गुरुवार को मैसूर में पति आदिल के घर पहुंचीं। हालांकि इस दौरान वह अपने सास-ससुर से नहीं मिली। जब वह वहां पहुंची तो आदिल के घर पर ताला लगा हुआ था। एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने बताया था कि मेरे सास-ससुर भाग गए हैं. सुबह मैंने फोन किया तो उन्होंने मुझे खूब डांटा। उन्होंने कहा कि हमने आपकी शादी स्वीकार नहीं की है।

आदिल पर यौन शोषण का आरोप

बता दें कि राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी पर यौन उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगा है, जिसके बाद से आदिल पुलिस हिरासत में है. राखी ने आदिल से साल 2022 में गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी। उन्होंने इस साल जनवरी में इसका खुलासा किया था।

https://www.instagram.com/reel/CpHiDa4DF1f/embed/captioned/?cr=1&v=14&wp=675&rd=https%3A%2F%2Fwww.punjabijagran.com&rp=%2Fentertainment%2Fbollywood-kashmira-shah-came-out-in-support-of-friend-rakhi-sawant-said-i-will-play-adils-band-9198732.html#%7B%22ci%22%3A0%2C%22os%22%3A2297.5%2C%22ls%22%3A375.7000000178814%2C%22le%22%3A2290.5%7D

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments