बलिया। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को एक विवाह समारोह में मंच से पारंपरिक गाली गीत गाने के बाद सुर्खियों में आई बिहार की मशहूर सिंगर हेमा पांडेय ने भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर को नसीहत दी है। हेमा पाण्डेय ने कहा कि नेहा राठौर को यूपी की योगी सरकार के खिलाफ पॉलिटिकल गीत नहीं गाने चाहिए। क्योंकि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने बहुत काम किया है।
बिहार के आरा की रहने वाली हेमा पांडेय और उनकी दो बहनों के पारम्परिक गाने खूब पसन्द किए जा रहे हैं। सोमवार को बहनों के साथ बलिया पहुंची हेमा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचा। यहां 319 जोड़ों की शादी के लिए आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में पारम्परिक गीतों को गा कर हेमा और उनकी बहनों ने लोगों का दिल जीत लिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम से इतर बातचीत में हेमा ने कहा कि नेहा सिंह राठौर को राजनीतिक गाने से दूर रहना चाहिए। नहीं तो मुसीबत झेलनी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि हमें अश्लीलता से दूर रह कर पारंपरिक गीतों को बढ़ावा देना है। लोग चलताऊ फूहड़ गानों से ऊब गए हैं। जबकि हमारे तमाम संस्कारों में गाए जाने वाले गीत भरे पड़े हैं। बस उन्हें आगे लाने की जरूरत है। मैं वही काम कर रही हूं। हेमा पांडेय ने कहा कि मुझे भी राजनीति पसंद है। यहां योगी सरकार अच्छा काम कर रही है। यह भी कहा उनको भी मौका मिला तो यूपी से चुनाव लड़ूंगी।