
बदायूं। आज वीटूआर फिल्म्स स्टूडियो एवं विवान यदुवंशी ऑफिसियल बैनर के द्वारा ” पंचालिका” वेबसीरिज का प्रीमियर एवं सम्मान समरोह कृष्णा लॉन बदायूं मे हुआ। वेबसीरीज के डायरेक्टर राहुल सक्सेना, प्रोड्यूसर बहोरन सिंह एवं एवं राइटर विवान यदुवंशी ने बदायूँ के कलाकारों को मौका देते हुए वेबसीरीज पंचालिका का निर्माण किया है।पंचालिका वेब सीरीज के प्रीमियर एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति महंत पंडित मटरूमल शर्मा एवं समाजसेवी विपिन अग्रवाल द्वारा नारियल फोड़कर एवं विशिष्ट अथिति अशोक सक्सेना ,विशिष्ट अथिति नवनीत गुप्ता शोंटू,विशिष्ट अथिति भाजपा नेता पंडित अमन मयंक शर्मा, विशिष्ट अथिति हरिकृष्ण वर्मा एवं नन्द किशोर द्वारा दीप प्रज्जलित करके किया गया।कार्यक्रम के शुभारंभ के उपरांत बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से कार्यक्रम मे चार चाँद लगाए । इसके बाद बदायूँ की बहुचर्चित वेबसीरीज पंचालिका का प्रीमियर किया गया। इसके उपरांत बदायूँ प्राउड अवार्ड से शख्सियतो का सम्मान किया गया।बदायू गौरव क्लब के मुख्य सचिव एवं भाजपा नेता पं अमन मयंक शर्मा को बदायूं यूथ आइकॉन अवार्ड से ,वैशाली फिल्म के डायरेक्टर अशोक सक्सेना को फिल्म एवं एंटरटेनमेंट के क्षेत्र मे, प्रशांत जैन को पर्यावरण मित्र,अनमोल शर्मा को बदायूं यूथ पब्लिक स्पीकर अवार्ड एवं अजयपाल को बेस्ट मार्शल आर्ट अवार्ड से मुख्य अथिति महंत मटरुमल शर्मा एवं विपिन अग्रवाल ने सम्मानित किया।अहमद अमज़दी का साहित्य के क्षेत्र मे एवं सविता शर्मा का नारी शशक्तिकरण के क्षेत्र मे सम्मान किया गया।प्रीमियर के उपरांत मुख्य अतिथि महंत मटरूमल शर्मा एवं विपिन अग्रवाल ने वेबसीरीज पंचालिका की समस्त टीम की दिल खोलकर प्रशंसा की एवम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वेबसीरीज पंचालिका की पूरी टीम बदायूँ का ऐसी ही नाम रोशन करते रहे।इसके साथ ही हरीकृष्ण वर्मा ,नवनीत गुप्ता शोंटू एवं पंडित अमन मयंक शर्मा ने पूरी टीम को बधाई औऱ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।भाजपा नेता पंडित अमन मयंक शर्मा ने वेबसीरीज पंचालिका के एक्टर एवं राइटर विवान यदुवंशी की सराहना करते हुए कहा कि बदायूं के युवा ने एक नए जोश एवं जूनून के साथ फिल्मी दुनिया का सफर तय किया है।विवान यदुवंशी बधाई के पात्र है। अंत मे सभी सहयोगियों एवं वेबसीरीज पंचालिका की पूरी टीम का महंत मटरुमल शर्मा,विपिन अग्रवाल,नवनीत गुप्ता शोंटू,भाजपा नेता पंडित अमन मयंक शर्मा ने सम्मान किया।कार्यक्रम का संचालन अफान खान राजपूत एवं सिम्मी नाज़िर ने किया। इस मौके पर विनोद सक्सेना बिन्नी ,राहुल सक्सेना, पुष्पेंद्र मिश्रा, विराज शर्मा, काजल शर्मा, राजीव भारती,विक्रम कठेरिया, लकी माथुर, विजय पाल, दानिश, राजीव कश्यप,आसिम पेंटर, इज़हार अहमद, आयुष्मान, अर्जुन पंडित, राज, योगेंद्र मौर्या, नरेश शर्मा सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अफान खान राजपूत एवं सिम्मी नाज़िर ने किया।
