बदायूँ : 28 फरवरी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के सचिव प्रकाश बिंदु आईएएस के निर्देशानुसार जिला विज्ञान क्लब बदायूं के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का थीम है“ वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान“ इस विषय पर जनपद के 4 दर्जन से अधिक विद्यालयों के 110 मॉडल प्रस्तुत किए गए। निर्णायक मंडल के सदस्य राजेश शर्मा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, डॉ0 देवांश यादव चिकित्सा अधिकारी, देवेंद्र सहाय उपमंडल अभियंता, गिरधारी सिंह राठौर सेवानिवृत्त कार्य देशक राजकीय आईटीआई ने सभी मॉडल्स का गहनता से निरीक्षण कर 15 मॉडल्स का चयन किया गया। प्रथम स्थान पर अभिनव पाराशरी श्रीराम सरस्वती विद्या मंदिर, द्वितीय स्थान पर समृद्धि मदर एथेना स्कूल से, तृतीय स्थान पर मोहिनी शर्मा श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बदायूं से, प्रगति सिंह मदर एथेना स्कूल से चतुर्थ स्थान पर, पंचम स्थान पर भगवान परशुराम इंटर कॉलेज से अभिषेक यादव, छठे स्थान पर मदर एथेना स्कूल से आजम हुसैन, सातवें स्थान पर श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर से प्रियांशु, आठवें स्थान पर मदर पब्लिक स्कूल की स्नेहा नवम स्थान पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा शिवानी यादव, दसवें स्थान पर मदर पब्लिक स्कूल की महक आबिद, 11वीं स्थान पर जीलोट पब्लिक स्कूल के अमन खान, 12वीं स्थान पर भगवान परशुराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के योगराज, त्रयोदश स्थान पर सिंग्लर मिशन गर्ल्स इंटर कॉलेज की रागिनी शर्मा 14वें स्थान पर श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की जहान्वी और 15 वे स्थान पर श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पार्थ वैश्य रहे।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनोज कुमार, अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 प्रवेश कुमार सहित अन्य संबंधित के साथ श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला विज्ञान क्लब बदायूं के समन्वयक विवेक जौहरी ने किया। कार्यक्रम के संयोजक श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार रहे। जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका अदा की जिलाधिकारी ने चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडल की सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होने कहा कि इस उम्र में वैज्ञानिक रचनात्मक सोच उत्पन्न हो रही है। आने वाले दिनों में एक अच्छे वैज्ञानिक के रूप में उभारेगें। पर्यावरण मॉडल की प्रशंसा की। सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और चयनित मॉडल बनाने वाले प्रतिभागियों से आव्हान किया कि वे मंडल स्तर पर जाकर अपनी प्रतिभा का अच्छा सा प्रदर्शन करें।
कार्यक्रम अध्यक्ष विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि विद्यार्थियों से आवाहन किया कि विज्ञान के क्षेत्र में मन लगाकर कार्य करें क्योंकि हमारी सरकार भारत को तकनीकी रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयासरत है विज्ञान मॉडल में या उनको समझने में यदि कुछ कमी रह गई है तो उसे अपने अध्यापकों की मदद से सही करें और मंडल तथा प्रदेश स्तर पर अपना और जनपद का नाम रोशन करें
भौतिक विज्ञान प्रवक्ता अनुज सक्सेना ने एवं जिला विज्ञान समन्वयक विवेक जौहरी ने रामन प्रभाव के विचारों पर प्रकाश डाला और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाने के उद्देश्य पर भी चर्चा की।
—-
प्रथम चरण की ई-लाटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन
बदायूँ : 28 फरवरी। मंगलवार को एनआईसी में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में प्रथम चरण की ई-लाटरी के माध्यम से आबकारी दुकानों का व्यवस्थापन कराया गया। जिसमें देशी शराब दुकान बिल्सी मो0नं0 5 पर 31 आवेदन प्राप्त हुये थे जो कि बृज भूषण धमीजा के नाम आवंटित हुई तथा विदेशी मदिरा दुकान कटरा सहादतगंज पर 02 आवेदन प्राप्त हुये जो कि कमलेश कुमारी के नाम आवंटित हुई। प्रथम चरण की ई-लाटरी के पश्चात अवशेष 01 विदेशी मदिरा दुकान रोडवेज सिविल लाइन तथा भांग की 04 दुकानें 1-उझानी, 2-कारमेकलगंज, 3-खितौरा पटटी कुंदन, 4-दहगवां पर आवेदन द्वितीय चरण की ई-लाटरी के माध्यम से दिनांक 06.03.2023 मध्यान्ह 12ः00 बजे से 10.03.2023 सायः 05ः00 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकेगें। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
बच्चें आने वाले दिनों में एक अच्छे वैज्ञानिक के रूप में उभारेगेंः डीएम मनोज कुमार
RELATED ARTICLES