मणिपुर की घटना के विरोध में समाजवादी महिला सभा की प्रदेश महासचिव इंदु सक्सेना के नेतृत्व में निकला कैंडल मार्च

0
144

बदायूं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर व पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव के निर्देश पर समाजवादी महिला सभा की प्रदेश महासचिव इंदु सक्सेना व धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव के नेतृत्व में महिलाओं ने मणिपुर में महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में अंबेडकर पार्क से लावेला चौक तक शांति कैंडल मार्च निकाला। इस मौके पर इंदु सक्सेना ने कहा कि मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के खिलाफ हुई अमानवीय हिंसा के लिये पूरी तरह से भाजपा की सरकारें जिम्मेदार हैं,किसी भी सभ्य समाज के लिये इस तरह की घटनाएं समाज को कलंकित करने वाली हैं,इस तरह की घटनाओं से महिलाओं की स्वतंत्रता तथा बराबरी का हक़ छीनती हैं।पिछले कई महीनों से मणिपुर जातीय हिंसा व साम्प्रदायिकता की आग में जल रहा है।समाजवादी पार्टी महिलाओं के सम्मान में मणिपुर के भाजपा सरकार को बर्खास्त करने की मांग करती है। इस मौके पर अवधेश यादव, मधु सक्सेना,खजाना देवी,रानी,पूजा चौहान,ऊषा कश्यप,संजीदा,प्रिया चौहान,नसरीन चौधरी,मुन्नी देवी,क्रष्णा देवी,चाहत,अरीबा,रुखसार,नरगिस,फरजाना,फूलबानो,अनिता,श्यामा देवी आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here