धर्मेन्द्र यादव का गुन्नौर और बदायूं दौरा

0
156

गुन्नौर बदायूं। समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव आज दिनाँक 22 जुलाई की शाम को लोकसभा क्षेत्र बदायूँ की विधानसभा गुन्नौर पहुचेंगे,रात्रि विश्राम टी0 सी0 एल0 बबराला में करेंगे।
कल दिनाँक 23 जुलाई को प्रातः 09 बजे से सपा कार्यकर्ताओं तथा आमजनता से भेंट करेंगे तत्पश्चात विधानसभा क्षेत्र गुन्नौर में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व निजी कार्यकमों में सम्मिलित होंगे तथा क्षेत्र का भ्रमण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here