बदायूं। बड़े सरकार दरगाह के उर्स में खासी भीड़ जुट रही है। जायरीन के लिए कई तरह की सहूलियत दी जा रही हैं। परिसर में मेला लगा हुआ है। पुलिस भी यातायात व सुरक्षा के प्रबंध देख रही है। विश्व प्रसिद्द हजरत सुल्तान आरफीन रहमतुल्ला आलेह उर्फ बड़े सरकार ,सालाना उर्स मनाया जा रहा है. उर्स में अकिदतमंदो का सैलाब उमड़ पड़ा है. दूरदराज से आये जायरीनों ने देश में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी.
बड़े सरकार का उर्स 23वें रमजान से शुरू होता है । 24वें रमजान को उर्स होता है। 25 रमजान की सुबह सात बजे कुल शरीफ होगा। यहां मुल्क ही नहीं बल्कि दूसरे देशों से भी जायरीन बड़े सरकार की जियारत करने आते हैं। यहां आकर वे मन्नत मांगते हैं और मन्नत पूरी होने पर उर्स में आकर चादरपोशी करते हैं।
बदायूं में हजरत ख्वाजा हसन शेख शाही मये ताब रोशन जमीर सुल्तान उर आरफीन साहव रहमतुल्ला आलेह ( बड़े सरकार ) की जियारत ख्याति केवल देश में ही नहीं ,विदेशो में भी है. हर साल होने वाले उर्स में लाखो लोग यहां अपने दुखों को दूर करने के लिए दुआएं मांगते हैं और अपनी मन्नतें पूरी करने के लिए चिल्ला करते हैं.
इंतजामिया कमेटी के सचिव पीरजादा अशरफ ने बताया कि 812वां उर्स शरीफ बड़े सरकार शुरू हो चुका है जिसमें दूरदराज से आये जायरीनों ने देश में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी। बड़े सरकार की जियारत के अन्दर बन्नो बुआ की भी मजार है जिनके यहां सुहागिन औरतें अपने सुहाग की लम्बी आयु के लिए दुआए मांगती हैं.देश-विदेश के कोने से यहां हिन्दू ,मुस्लिम सिख ,ईसाई सभी धर्मो के लोग आते हैं.