बदायूँ । मोहर्रम के मौके पर बदायूं में भी बेहद गमजदा माहौल में कर्बला मे ताजिये और मेहंदी दफन किए गए। गम के इस माहौल में अकीदतमंदों ने इमाम हुसैन की शहादत को याद किया।
शनिवार को जनपद में मोहर्रम अकीदत के साथ परंपरागत तरीके से मनाया गया। कर्बला में इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम पर हर तरफ गम का माहौल छाया रहा। फिजा में हर तरफ या हुसैन या हुसैन की सदाएं बुलंद होती रहीं।
मोहर्रम को लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।