मोहर्रम का निकला जुलूस, फिजाओं में गूंजी या हुसैन की सदाएं

0
164

बदायूं। हर साल की तरह इस साल भी मोहर्रम की आठ तारीख को हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में अंजुमन कादरी के तत्वावधान में मोहल्ला खण्डसारी में इस्लामी परचमों के साथ बड़ी शानो-शौकत से जुलूस निकाला गया।

परचम कुशाई की रस्म झंडे वाली मस्जिद के इमाम हाफिज जाहिद हुसैन ने अदा की। जैसे-जैसे जुलूस अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ता गया, वैसे- वैसे हुसैनियों के दिलों में जज्बा भी बढ़ता गया। उन्होंने आवाज-ए-बुलंद इस्लामी नारे भी लगाये। जिसमे या हुसैन की सदायें गूंज उठीं। जुलूस में मौलाना मोहम्मद गजाली और मौलाना जीशान कादरी ने मजलिस में कर्बला की जंग की दास्तां सुनाई। शोहदा-ए-कर्बला की याद में लोगों के लिये रास्ते दमे जगह-जगह स्टॉल लगाकर शरबत भी बांटा। जुलूस बड़े इमामबाड़े से शुरू होकर छोटा इमामबाड़ा, पुराना सिटी पोस्ट आफिस रोड होता हुआ वापस बड़े इमामबाड़े पर भी मुकम्मल हुआ, जहां मोहम्मद खालिद, अखलाक हुसैन राजा, बहार हुसैन, एडवोकेट इरशाद हुसैन, अबरार हुसैन, मोहम्मद परवेज, डॉ.शोएब हुसैन, सखावत हुसैन लखन, हाफिज उल हसन विक्की, अतीक हुसैन व गुड्डू सहित अंजुमन ए कादरी कमेटी की सभी सदस्यों ने जुलूस में शिरकत फरमाने वाले सभी हजरात का शुक्रिया अदा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here