रेलयात्री कृपया ध्यान दें अब तक की खबर के अनुसार ये सारी ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

0
140

गोरखपुर: विभिन्न रेल खण्डों में भारी वर्षा एवं जलजमाव से पुरानी दिल्ली स्थित यमुना पुल संख्या-249 पर जलस्तर बढ़ जाने से पुल को बन्द कर दिये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है।

निरस्तीकरण-

  • मुरादाबाद से 15 जुलाई,2023 को चलने वाली 25013 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • रामनगर से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 25014 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • मुरादाबाद से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 25035 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • रामनगर से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • काठगोदाम से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • जैसलमेर से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • दिल्ली से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • काठगोदाम से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • भिवानी से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 14724 भिवानी-कानपुर सेण्ट्रल एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • काठगोदाम से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • काठगोदाम से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15013 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • कानपुर सेण्ट्रल से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 14723 कानपुर सेण्ट्रल-भिवानी एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • बनारस से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • देहरादून से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • चण्डीगढ़ से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15012 चण्डीगढ़-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • देहरादून से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 14120 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 14612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • काठगोदाम से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रही।

मार्ग परिवर्तन-

  • दिल्ली से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 12226 दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली-नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते चलाई गई ।
  • अजमेर से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली-नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते चलाई गई ।
  • जैसलमेर से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15013 जैसलमेेर-काठगोदाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली-नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते चलाई गई ।
  • लालगढ़ से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली-नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते चलाई गई ।
  • अमृतसर से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सब्जी मण्डी-नई दिल्ली-दिल्ली के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • अमृतसर से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सब्जी मण्डी-नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते चलाई गई।
  • आजमगढ़ से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 12225 आजमगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली के रास्ते चलाई गई ।
  • काठगोदाम से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-दिल्ली के रास्ते चलाई गई ।
  • डिब्रूगढ़ से 12 जुलाई,2023 को चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली किशनगंज के रास्ते चलाई गई ।

शार्ट ओरिजिनेशन-

  • दिल्ली से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस दिल्ली के स्थान पर मुरादाबाद से चलाई जायेगी।
  • दिल्ली से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस दिल्ली के स्थान पर कानपुर सेण्ट्रल से चलाई जायेगी।

शार्ट टर्मिनेशन-

  • दिल्ली से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 12035 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस टनकपुर के स्थान पर मुरादाबाद में यात्रा समाप्त करेगी ।
  • कटिहार से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस दिल्ली के स्थान पर कानपुर सेण्ट्रल में यात्रा समाप्त करेगी ।
  • गोरखपुर, 13 जुलाई, 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु चलाई जा रही निम्नलिखित विशेष गाड़ियों का संचलन यात्रियों की पर्याप्त उपलब्धता न रहने (आकुपेंसी कम होने) के कारण निरस्त किया जा रहा है:-
  • मुम्बई सेण्ट्रल से 19 जुलाई से 30 अगस्त,2023 तक चलाई जाने वाली 09183 मुम्बई सेण्ट्रल-बनारस साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
  • बनारस से 21 जुलाई से 01 सितम्बर,2023 तक चलाई जाने वाली 09184 बनारस-मुम्बई सेण्ट्रल साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
  • वापी से 16 जुलाई से 27 अगस्त,2023 तक चलाई जाने वाली 09005 वापी-इज्जतनगर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
  • इज्जतनगर से 17 जुलाई से 28 अगस्त,2023 तक चलाई जाने वाली 09006 इज्जतनगर-वापी द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here