समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव ने आज लोकसभा क्षेत्र बदायूँ की विधानसभा गुन्नौर में भ्रमण कर आमजनता व सपा कार्यकर्ताओं से भेंट की।इसके अंतर्गत ग्राम मौलनपुर, रजपुरा, बायभूड़,पतरिया,भैलोलपुर,नगला अजमेरी,बगठेर आदि में भ्रमण किया।
इस मौके पर धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश मे अराजकता,डर व ख़ौफ़ का माहौल है,देश की बेटियां अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं, मणिपुर में पिछले दो महीने से अधिक से जातीय हिंसा व महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है परंतु भाजपा की मणिपुर की प्रदेश सरकार तथा केंद्र की भाजपा सरकार ने मणिपुर सहित पूरे देश मे साम्प्रदायिकता का माहौल बना दिया है।देश में महंगाई, भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पार कर चुके हैं,जनता भाजपा नेताओं के षड्यंत्र को अच्छी तरह से समझ चुकी है तथा आनेवाले लोकसभा चुनावो में उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश से इनका सफाया करके ही दम लेगी।
इस मौक़े पर विधायक रामखिलाड़ी सिंह,पूर्व मंत्री प्रदीप यादव”गुड्डू भैया”,अमित यादव,असगर अली,फ़िरोज़ खां, हरवीर यादव,कृष्ण मुरारी,विपिन यादव आदि सहित तमाम लोग साथ रहे।