तक़ारीरी प्रोग्राम में उल्मा का ब्यान फुजूल खर्चा, गैर शरई रस्मों रिवाज अल्लाह को नापसंद और इस्लाम में सख्ती से मना हैं इससे मुसलमानों को बचना ज़रूरी
आज बतारीख़ 26 सितंबर 2023 बरोज़ मंगल मुताबिक 10 रबीउल अव्वल शरीफ़ उर्से शराफ़ती के तीसरे दिन हमेशा की तरह दीवानखाना चौराहे पर एक शानदार तकारीरी प्रोग्राम आयोजित हुआ।
प्रोग्राम पीरो मुरशिद शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर की सरपरस्ती में किया गया जिसका आग़ाज़ तिलावते कलामे पाक से हाफ़िज़ क़ारी आमिल सकलैनी ने किया।
मुंबई से तशरीफ़ लाए हुए खुसूसी आलिम अल्लामा आबिद सकलैनी ने अपने खुसूसी ब्यान में अहले बैअत की फज़ीलतो अहमियत पर रौशनी डाली उन्होंने कहा कि हम सबके आक़ा ओ दाता हुज़ूर नबी ए अकरम सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम का खानदान यानी अहले बैअत की मुहब्बत ईमान के मुकम्मल ओ पुख्तगी के लिए लाज़िमी है*
अल्लामा प्रोफ़ेसर मेहमूद उल हसन साहब ने कहा कि साहिबे उर्स हज़रत शाह मौलाना शराफ़त अली मियां हिंदुस्तान के अज़ीम बुज़ुर्ग हैं और आपकी खानकाह शरीफ़ किसी तअर्रुफ की मोहताज नहीं है, आपके सिलसिले से जुड़े हुए लोग पूरे भारत में लाखों की तादाद में हैं। आपकी खानकाह शरीफ़ से हमेशा इंसानियत, मुहब्बत, भाईचारगी का संदेश दिया जाता है और साथ ही बिना किसी भेद-भाव हर धर्म व जाति के लोगों की मदद की जाती है और आपके आस्ताने पर मखलूके खुदा का दिन रात हाजत रवाई फरमाई जाति है ये सब काम इस ख़ानक़ाह को सबसे अलग और खास बनाती है।
मौलाना अनवार सकलैनी मुजद्दिदी मुरादाबादी ने अपने खिताब में कहा कि “आज मुसलमानों को गैर शरई व नाजाइज़ कामों से बचना चाहिए, शादी ब्याह में होने वाले खिलाफ़े शराअ काम, बेहयाई को सख्ती से रोकें क्योंकि ये सब काम इस्लाम में हराम हैं और अल्लाह को नापसंद हैं”
इसके अलावा मौलाना अब्दुल हफीज़ सकलैनी, मौलाना अबसार सकलैनी, मौलाना हाफ़िज़ नफीस सकलैनी ने भी अपने-अपने शानदार ब्यान किए।
प्रोग्राम की निज़ामत मुख़्तार सकलैनी तिलहरी ने की।
आमिल सकलैनी ककरालवी, हसीब रौनक, इमरान सकलैनी, अंसार सकलैनी आदि ने शानदार कलाम पेश किए।
प्रोग्राम देर रात तक बड़ी कामयाबी के साथ चलता रहा और नारों की सदाएँ बुलंद होती रहीं।
आखिर में सलाम पढ़ा गया और देश व अपने शहर में अमन ओ चैन की दुआएं की गईं।
पुलिस प्रशासन का मिल रहा सहयोग
56 वें उर्से शराफती को बेहतर तरीक़े से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन का अच्छा सहयोग किया जा रहा है, देश विदेश से उर्स में आने वाले लाखों ज़ायरीन की सुरक्षा व सहूलत ले लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और बेहतर व्यवस्थाएं की गईं हैं।
इसके अलावा दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, राजिस्थान, आगरा, मथुरा, लखनऊ, लखीमपुर, हरदोई आदि जगहों से आने वाले ज़ायरीन की वाहनों की पार्किंग इस्लामिया इंटर कॉलेज ग्राउंड व बिशप मंडल इंटर कॉलेज ग्राउंड, के.डी.एम इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
नोट कल दिनांक 27 सितंबर मुताबिक 11 रबीउल सवाल को दरगाह शरीफ़ पर सुबह 11 बजे कुल शरीफ़ की रस्म अदा होगी।