बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डा0 ओ0पी0 सिंह के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना उझानी पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत उझानी रोड बाईपास के पास मक्के के खेत में हुई सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर घटना का सफल अनावरण किया गया ।
घटना क्रम :- 24 जून को थाना उझानी क्षेत्रान्तर्गत बाईपास पर मक्के के खेत में एक 08 वर्षीय बच्चे का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला था जिसकी पहचान स्थानीय लोगों द्वारा आहिल पुत्र सरवर कुरैशी नि0 कांशीराम कालोनी कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूं उम्र 08 वर्ष के रुप में हुई थी । जो दिनांक 23 जून को सायं से ही गायब था । जिस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 325/2023 धारा 302/201 भादवि (वृद्धि धारा 377/511 भादवि व 7/8 पाक्सों एक्ट) बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । घटना की गंभीरता के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डा0 ओ0पी0 सिंह के द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना उझानी पुलिस की दो अलग -अलग टीम बनाकर घटना का अविलम्ब खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिस क्रम में इलैक्ट्रानिक साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज एवं धरातलीय सूचनाओं के आधार पर महत्त्वपुर्ण सफलता प्राप्त करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया गया जों कि मृतक आहिल का सगा मामा है ।
पूछताछ का विवरण :- गिरफ्तार शुदा अभियुक्त ने बताया कि मैं अपने बहनोई सरवर मियां के साथ लगभग 15 वर्षों से रहता हुं तथा मंडी में पल्लेदारी का काम करता हूं अभी तक मेरी शादी नहीं हुई है । दिनांक 23 जून को मेरा भान्जा आहिल पडोस में काशीराम कालोनी में बिरयानी खाने गया था उसके पीछे पीछे टहलते हुए मैं भी पहुंच गया । बिरयानी खाने के बाद मैं वहां से उसे चिप्स कुरकुरे दिलवाने के बहाने लेकर एक परचून की दुकान पर ले गया फिर आहिल को 05-05 रुपये के चिप्स कुरकुरे दिलवाये तथा उसे सड़क पार मक्के के खेत में साथ ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया किन्तु असफल रहा । जिस पर वह दर्द से जोर जोर से रोने व चिल्लाने लगा और अब्बा के पास जाने के लिए कहने लगा जिस कारण मैं भयभीत हो गया तथा मैनें उसकी नेकर से उसका गला दबाकर हत्या कर दी । दुष्कर्म के प्रयास के दौरान वीर्यस्खलित होने पर जिस रुमाल से मैने साफ किया था उसकों मैने राजनगर गेट के पास अर्धनिर्मित मकान में छिपा दिया था । उसके बाद घर पर जाकर बहन व बहनोई के साथ अपने भांजे आहिल को ढूंढने का बहाना करता रहा ।
गिरफ्तार अभि0गण का नाम व पता –
- लल्ला उर्फ समीर पुत्र अजीज कुरैशी नि0 मोहल्ला बहादुरगंज मानकपुर रोड कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूं ।
बरामदगी का विवरण-
- अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त रुमाल बरामद ।
अभि0गण का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 325/2023 धारा 302/201/377/511 भादवि व 3/7 पाक्सों एक्ट । बरामदगी मे सम्मिलित टीम-
- उ0नि0 धर्वेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी, 2. हे0कां0 सचिन कुमार झा, 3. हे0कां0 विपिन कुमार, 4. हे0कां0 शराफत हुसैन, 5. हे0कां0 मुकेश कुमार, 6. हे0कां0 लोकेन्द्र कुमार, 7. हे0कां0 सचिन कुमार, 8. कां0 मनीष कुमार, 9. कां0 भूपेन्द्र, 10. कां0 आजाद, 11. कां0 अरविन्द कसाना, 12. कां0 कुशकान्त ।
- प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, 2. उ0नि0 विजय कुमार गुप्ता, 3. उ0नि0 मुकेश कुमार त्यागी, 4. हे0का0 अनुपम कुमार, 5. हे0का0 बलराम सिंह, 6. का0 अतेन्द्र कुमार, 7. का0 सतेन्द्र कुमार, 8. का0 नीशू अत्री थाना उझानी जनपद बदायूं ।
उपरोक्त घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी में सम्मिलित टीम को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया ।