Homeभारतऑपरेशन दोस्त: तबाही के निशान… श्मशान बना तुर्की-19 हजार मरे, मदद के...

ऑपरेशन दोस्त: तबाही के निशान… श्मशान बना तुर्की-19 हजार मरे, मदद के लिए पहुंचा भारत का छठा विमान

तुर्की-सीरिया भूकंप: तुर्की-सीरिया भूकंप के बाद भारत ने वहां के लोगों की लगातार मदद करनी शुरू कर दी है. भारत सरकार ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत राहत सामग्री भेज रही है। इसी के तहत आज (9 फरवरी) भारत ने तुर्की को राहत सामग्री से भरी छठी उड़ान (6th Flight) भेजी है. विदेश मंत्रालय के एस. जयशंकर ने बताया कि, – आज छठा विमान तुर्की पहुंच गया है। 

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, भारत के छठे विमान, 5 सी-17 IAF विमानों से 250 से अधिक बचाव कर्मियों, विशेष उपकरणों और 135 टन से अधिक राहत सामग्री को तुर्की भेजा गया है। भारत भूकंप के कारण मलबे में फंसे लोगों को निकालने और वहां घायलों का इलाज करने की हर संभव कोशिश कर रहा है. छठी फ्लाइट में रेस्क्यू टीम, डॉग स्क्वायड, दवाएं और अन्य जरूरी सामान भेजा गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुलासा किया कि ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत छठी फ्लाइट पहुंच चुकी है और वहां के लोगों की मदद की जा रही है.

 फील्ड अस्पतालों में डॉक्टर कर रहे हैं घायलों का इलाज- 
इससे पहले विदेश मंत्री ने फील्ड अस्पताल की कुछ तस्वीरें ट्वीट कर शेयर की थीं, जिसमें डॉक्टर घायलों का इलाज करते नजर आ रहे थे. गौरतलब है कि तुर्की और सीरिया में छह फरवरी को भीषण भूकंप आया था। जिसमें हजारों लोगों की मौत हुई थी. फिलहाल अनुमान है कि वहां 19 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और 65 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। एनडीआरएफ वहां बचाव कार्य में जुटी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments