Homeभारत‘मित्र को अमीर बनाने वाला जादू छोटे बिजनेसमैन पर क्यों नहीं चलाया...

‘मित्र को अमीर बनाने वाला जादू छोटे बिजनेसमैन पर क्यों नहीं चलाया गया’, राहुल ने BJP सरकार पर कसा तंज

नई दिल्ली: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के ‘मित्रकाल’ में 76 प्रतिशत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को कोई मुनाफा नहीं हुआ है.

वहीं उन्होंने कारोबारी दिग्गज गौतम अडाणी का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि एक ‘मित्र’ को दुनिया का दूसरा सबसे अमीर बनाने वाला ‘जादू ’ छोटे व्यापारियों पर क्यों नहीं चलाया गया ?

‘MITR KAAL’ की कहानीः

76% MSMES को कोई मुनाफ़ा नहीं
72% की आमदनी स्थिर रही, घटी, या ख़त्म
62% को बजट से सिर्फ़ निराशा मिली

जिस जादू से एक ‘मित्र’ को दुनिया में दूसरा सबसे अमीर बनाया, वही जादू छोटे व्यापारों पर क्यों नहीं चलाया? PIC.TWITTER.COM/WLTIK9BSJ4

— RAHUL GANDHI (@RAHULGANDHI) FEBRUARY 16, 2023

राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘मित्र काल की कहानीः 76 प्रतिशत एमएसएमई को कोई मुनाफ़ा नहीं, 72 प्रतिशत की आमदनी स्थिर रही, घटी, या ख़त्म. 62 प्रतिशत को बजट से सिर्फ़ निराशा मिली.’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘जिस जादू से एक ‘मित्र’ को दुनिया में दूसरा सबसे अमीर बनाया, वही जादू छोटे व्यापारों पर क्यों नहीं चलाया?’’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments