लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव/कार्यपालक अधिकारी एस0पी0 तिवारी ने बताया है कि हज सत्र 2023 हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 मार्च, 2023 निर्धारित है। इच्छुक हज आवेदकों से अनुरोध है कि हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्ींरबवउउपजजममण्हवअण्पद पर हज यात्रा हेतु शीघ्र आवेदन पूर्ण करा लें, ताकि आवेदन के साथ संलग्न प्रपत्रों का परीक्षण कर कार्यालय द्वारा कवर नम्बर आवण्टन आदि की कार्यवाही पूर्ण करी जा जा सके। हज आवेदनकर्ताओं को उनके आवेदन के संबंध में आवण्टित कवर नम्बर की सूचना कवर हेड के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर भेजी जा रही है। कवर हेड अपने सहयोगियों को भी कवर नम्बर की सूचना से अवगत करा दें।
हज आवेदन के उपरान्त आवेदनकर्ता अपने फार्म का प्रिंटआउट ;चकद्धि डाउनलोड कर उसपर आवेदक, नॉमिनी व महिला आवेदकों के संबंध में महरम के हस्ताक्षर कराकर स्वहस्ताक्षरित हलफनामा ;ेवसमउद कमबसंतंजपवद ंदक नदकमतजंापदहद्ध व अन्य प्रपत्रों सहित उ0प्र0 राज्य हज समिति कार्यालय स्थित 10, विधान सभा मार्ग, लखनऊ पर डाक अथवा दस्ती जमा कर दें।
श्री तिवारी ने बताया कि आवेदन वेबसाइट पर आवेदन करते समय आवेदन करने की कार्यवाही पूर्ण करने के उपरान्त वेबसाइट पर थ्पदंस ैनइउपेेपवद करना न भूलें अन्यथा उनका आवेदन उ0प्र0 राज्य हज समिति को अग्रिम कार्यवाही हेतु उपलब्ध नहीं हो सकेगा, जिससे वह आवेदन से वंचित रह जाएंगे। हज आवेदकों को उनके आवेदन के चयन की सूचना हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई द्वारा कोटा आवण्टन उपरान्त निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरान्त यथाशीध्र उपलब्ध करा दी जाएगी।
सम्पर्क सूत्र-निधि वर्मा/आशिया खातून