Homeभारतप्रेस संगठनों को डराने, परेशान करने का ट्रेंड चिंता बढ़ाने वाला, BBC...

प्रेस संगठनों को डराने, परेशान करने का ट्रेंड चिंता बढ़ाने वाला, BBC पर I-T सर्वे की एडिटर्स गिल्ड ने की आलोचना

1-“यह प्रेस संगठनों को डराने के तहत है”

2- “यह प्रेस संगठनों को डराने के तहत है”

3-ऐसी जांच में सावधानी बरतनी चाहिए”

4-“ऐसी कार्रवाई से पत्रकार और मीडिया संगठनों के अधिकार कमजोर नहीं होने चाहिए”

बीबीसी(BBC) के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तर पर आयकर विभाग की छापेमारी पर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

बीबीसी(BBC) के दिल्ली (Delhi) और मुंबई(Mumbai) स्थित दफ्तर पर आयकर विभाग(Income Tax) की छापेमारी पर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (Editors Guild of India) की भी प्रतिक्रिया आई है. एडिटर्स गिल्ड (Editors Guild) ने बयान जारी कर कहा- बीबीसी के नई दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तर पर सर्वे के लिए की गई रेड से एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया चिंतित है. बीबीसी की ओर से 2002 की गुजरात हिंसा और भारत में अल्पसंख्यकों के वर्तमान हालात को लेकर बनीं दो डॉक्यूमेंट्री रिलीज किए जाने के ठीक बाद हुआ है. इन डॉक्यूमेंट्रीज की रिलीज के बाद इस मसले को राजनीतिक रंग दिया गया.”डिटर्स गिल्ड ने आगे कहा- आयकर विभाग का ये सर्वे सरकार की नीतियों की आलोचना करने वाले मीडिया संस्थानों को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के सिलसिले की ही एक कड़ी है. सरकार ये सुनिश्चित करे कि इस तरह की जांच नियमों के मुताबिक हो और इसका इस्तेमाल स्वतंत्र मीडिया को परेशान करने के टूल के रूप में न हो.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments