Homeभारतगौतम अडाणी की बढ़ी मुसीबत, सीमेंट फैक्ट्रियों, कंपनियों पर छापे

गौतम अडाणी की बढ़ी मुसीबत, सीमेंट फैक्ट्रियों, कंपनियों पर छापे

Gautam Adani Hindenburg Saga: हिंडनबर्ग रिपोर्ट से संकट में फंसे उद्योगपति  गौतम अडानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश में चल रहे सीमेंट विवाद में अडानी की कुछ फैक्ट्रियों और कंपनियों पर छापेमारी शुरू हो गई है. हिमाचल में अडानी विल्मर ग्रुप पर राज्य के आबकारी एवं कराधान विभाग ने बुधवार को ही छापा मारा था। इस बीच बुधवार को अडानी के शेयरों में जहां गिरावट दर्ज हुई, वहीं उनमें कुछ उछाल देखने को मिला। लेकिन फिर से नुकसान की वही तस्वीर देखने को मिली.

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में अंबानी को पछाड़ गौतम अडानी को चंद दिनों में ही तगड़ा झटका लगा। इससे उबरते हुए अब हिमाचल में प्लांट पर छापेमारी उनकी मुश्किलें बढ़ा रही है. 

हिंडनबर्ग रिपोर्ट से बढ़ी अडानी की मुश्किलें 

कुछ दिन पहले जारी हुई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से गौतम अडानी की आर्थिक दौलत चरमराने लगी। इस रिपोर्ट से उन पर वित्तीय अराजकता का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद इनके शेयरों में लगातार गिरावट आ रही थी। इतना ही नहीं, अडानी के 20 हजार एफपीओ को आनन-फानन में रद्द करने का भी फैसला किया गया। 

बुधवार को उनकी हालत में मामूली सुधार हुआ था। जहां अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 2,158.65 रुपये पर बंद हुआ। यह लगभग 19.76 प्रतिशत की वृद्धि थी। नतीजतन, अडानी का बाजार पूंजीकरण 40,601.14 रुपये बढ़कर 2.46 लाख करोड़ रुपये हो गया। 

अडानी विवाद ने केंद्र के सत्ताधारियों पर प्रहार किया है 

अडानी विवाद जहां जोर पकड़ रहा है, वहीं अब इसकी लपटें संसद तक पहुंच गई हैं। जहां विपक्ष ने केंद्र की सत्ता पर निशाना साधा। जहां कांग्रेस के राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर अडानी को संकट से बचाने का गंभीर आरोप लगाया. इसलिए तय है कि आने वाले दिनों में संसद के बजट सत्र में अडानी के मुद्दे पर और चर्चा होगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments