Homeभारतहज-2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन 10 मार्च, 2023 तक जारी रहेगा

हज-2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन 10 मार्च, 2023 तक जारी रहेगा

लखनऊः  14 फरवरी, 2023

हज-2023 के आॅनलाइन आवेदन हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्ींरबवउउपजजममण्हवअण्पद व मोबाइल एप श्भ्।श्र ब्व्डडप्ज्ज्म्म् व्थ् प्छक्प्।श् पर भरे जा सकेंगे। हज-2023 हेतु आॅनलाइन आवेदन 10 फरवरी, 2023 से आरम्भ होकर अन्तिम तिथि 10 मार्च, 2023 तक जारी रहेगा। हज आवदेन पत्र भरने से पूर्व आवेदक हज-2023 के दिशा-निर्देशों को ध्यान से देखना होगा। आवेदन की निर्धारित अंतिम तिथि को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की वैधता 03 फरवरी 2024 से कम नहीं होना चाहिए। आवेदन करते समय कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं करना होगा। एक कवर में एक परिवार के अधिकतम चार व न्यूनतम एक व्यस्क व दो इंफेण्ट आवेदन कर सकेंगे।
यह जानकारी आज यहां सचिव/कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश राज्य हंज समिति द्वारा ने दी गई जानकारी के अनुसार आवेदन फार्म में अंकित आवासीय पता व पासपोर्ट में अंकित पता एक समान होने पर आवासीय प्रमाण के रुप में पासपोर्ट की फोटोप्रति मान्य होगी। यदि आवेदन फार्म में अंकित पता पासपोर्ट में अंकित पते से भिन्न है अथवा अन्य राज्य का है तो स्वहस्ताक्षरित प्रपत्र जैसे-आधार कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर पहचान पत्र व गत तीन माह के बिजली/टेलिफोन बिल (लैण्डलाइन)/पानी का बिल, गैस कनेक्शन प्रमाण पत्र आवेदन फार्म के साथ संलग्न करना होगा एवं इसे वेबसाइट पर अपलोड भी करना होगा। प्रत्येक आवेदक के लिए मान्यता प्राप्त कोविड-19 की वैक्सीन का लगा होना अथवा उड़ान से एक माह पूर्व लगवाना आवश्यक होगा तभी यात्रा की अनुमति होगी। एन.आर.आई., उमरा यात्री, सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, मेडिकल ग्राउण्ड या परिवारिक यात्रा पर जाने वाले आवेदकों को पासपोर्ट जमा करने में 15 शव्वाल, 1444 हि0 तक छूट दी गयी है परन्तु उन्हंे इस सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र के साथ आवश्यक प्रपत्र जमा करने होंगे। बिना महरम श्रेणीं की महिलाएं जिनकी आयु आवेदन के समय 45 वर्ष से कम न हो, वह महिलाएं अकेले अथवा अधिकतम चार के समूह में आवेदन कर सकती हैं। उन्हें स्ंकपमे ूपजीवनज डमीतंउ कैटेगरी में रखा जायेगा।
जिन हज आवेदक की आयु 30 अप्रैल, 2023 को 70 वर्ष या उससे अधिक होगी, उन्हें एक सहयोगी के साथ, जिनकी आयु 70 वर्ष से कम हो, आवेदन की सुविधा है। सहयोगी के रुप में केवल पति/पत्नी, भाई/बहन, लड़का/लड़की, पोता/पोती, नवासा/नवासी, दामाद/बहू, भंाजा/भंाजी, भतीजा/भतीजी मान्य हैं। 70 वर्ष से अधिक आयु का कोई आवेदक अकेले रिज़र्व श्रेणी में आवेदन नहीं कर सकेगा। यदि पति/पत्नी दोनों 70 वर्ष से अधिक हैं तो वह अपने साथ दो सहयोगी ले जा सकेंगे। बच्चे (इंफेण्ट) जिनकी आयु अन्तिम वापसी उड़ान तक 2 वर्ष से अधिक न हो, अधिकतम एक कवर के साथ दो आवेदन कर सकते हैं, उन्हें हवाई जहाज़ के किराये का 10 प्रतिशत जमा करना होगा, जो बाद में निर्धारित होगा। दो वर्ष से अधिक के बच्चों को व्यस्क के बराबर धनराशि जमा करना होगा। रिपीटर केवल महिला आवेदक के महरम के रुप में एवं 70 वर्ष से अधिक के रिज़र्व श्रेणी के रुप में मान्य होगंे, जिन्हें रिपीटर हेतु निर्धारित हवाई किराया जमा करना होगा एवं आवेदन करते समय आवेदन फार्म में रिपीटर हेतु निर्धारित प्रारुप पर हलफनामा देना आवश्यक होगा। किसी भी समय यदि महिला आवेदक या 70 वर्ष से अधिक के हज आवेदक  द्वारा आवेदन निरस्त कराने पर उनका आवेदन स्वतः निरस्त हो जाएगा।
इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक को अदाही (क़ुर्बानी) हेतु अधिकृत किया गया है। जो आवेदक इच्छुक होंगे, वह विकल्प चुनेंगे। परन्तु एक बार चयन करने के उपरान्त इसमें कोई परिवर्तन सम्भव न होगा। हज आवेदकों को अपनी उड़ान स्थल के सम्बन्ध में दो विकल्प चयन करने का अधिकार है। प्रत्येक आवेदक को आॅनलाइन आवेदन के समय पासपोर्ट का पहला और अंतिम पृष्ठ, सफेद पृष्ठभूमि की नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो, कवर हेड के निरस्त चेक की प्रति अथवा बैंक पास बुक के पहले व अन्तिम पृष्ठ की प्रति, पते के प्रमाण की प्रति, कोविड-19 वैक्सीन प्रमाण पत्र की प्रति अपलोड करना आवश्यक होगा। अपलोड करने हेतु समस्त प्रपत्र श्रच्ळ फारमैट में होंगे। फोटोग्राफ का साइज़ 20 के0बी0 से 100 के0बी0 चैड़ाई 100 पी0एक्स0 से 148 पी0एक्स0 रहेगा। अन्य प्रपत्रों का साइज़ 10 के0बी0 से 500 के0बी0 चैड़ाई 570 पी0एक्स0 से 795 पी0एक्स0 रहेगा।
आवेदन करने के बाद आवेदन फार्म का प्रिंटआउट ;च्क्थ्द्ध डाउनलोड करना होगा। जिस पर आवेदक, नाॅमिनी, व महरम के हस्ताक्षर होंगे। जनरल श्रेणी, बिना महरम महिला श्रेणी (45़), रिजर्व (70़) श्रेणी, रिपीटर श्रेणी व 18 वर्ष से कम आयु के आवेदकों को स्वहस्ताक्षरित हलफनामा ;ेवसमउद कमबसंतंजपवद ंदक नदकमतजंापदहद्ध व अन्य प्रपत्रों सहित डाउनलोड किया गया आवेदन फार्म उ0प्र0 राज्य हज समिति कार्यालय स्थित 10, विधान सभा मार्ग, लखनऊ पर डाक अथवा दस्ती जमा करना होगा। जिन हज आवेदकों को आॅनलाइन आवेदन/अपलोड करने में कठिनाई आ रही हो तो वह ज़िलों में स्थापित ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर/स्वयं सेवी संस्थाओं सेे सहायता प्राप्त कर सकते है। उ0प्र0 राज्य हज समिति कार्यालय स्थित 10, विधान सभा मार्ग, लखनऊ में स्थापित ई-सुविधा केन्द्र पर भी यह सुविधा उपलब्ध है। आवेदकों की न्यूनतम व अधिकतम आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं है।
हज-2022 में लखनऊ से जाने वाले यात्रियों को रु0 3,88,560/-व दिल्ली से रु0 3,86,995/-जमा करना पड़ा था। हज-2023 हेतु अभी अन्तिम रुप से कुल खर्च का निर्धारण नहीं हुआ है केवल दो किस्तों की सूचना हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा दी गई है जिसमें प्रथम किस्त रु 81,500/-व द्वितीय किस्त के रुप में रु 1,70,000/-है। तीसरी व अन्तिम किस्त की सूचना बाद में दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश हज समिति के सी0यू0जी0 मोबाइल नम्बर 7310103537 पर जनपद अमेठी, एटा, अयोध्या, बस्ती, कासगंज, ललितपुर, अम्बेडकरनगर, औरय्या, बलरामपुर, बांदा, चित्रकूट, इटावा, फतेहपुर, गोण्डा, हमीरपुर, जालौन, झांसी, कानपुर नगर, कन्नौज, कानपुर देहात, प्रतापगढ़, बाराबंकी, बहराइच, बरेली, हरदोई, बदायूॅं, फर्रुख़ाबाद, पीलीभीत, लखीमपुरखीरी, शाहजहाॅंपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, रायबरेली, संतकबीरनगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर की तथा मोबाइल नम्बर 7310103543 पर जनपद आज़मगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, ग़ाज़ीपुर, महाराजगंज, मिर्ज़ापुर, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, गोरखपुर, कौशांबी, कुशीनगर, प्रयागराज, सोनभद्र, संतरविदासनगर तथा मोबाइल नम्बर 7310103541 पर जनपद बिजनौर, बुलन्दशहर, अमरोहा, सहारनपुर, रामपुर, फ़िरोज़ाबाद, मुरादाबाद, सम्भल तथा मोबाइल नम्बर 7310103536 पर जनपद आगरा, अलीगढ़, हाथरस, मेरठ, बाग़पत, हापुड़, ग़ाज़ियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मथुरा, मुज़फ्फरनगर, शामली की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।
 इसके अतिरिक्त सामान्य जानकारी हेतु 7310103534 पर तथा ई-मेल पर जानकारी करने हेतु ई-मेल आई.डी. ेीबनचसाव/तमकपििउंपसण्बवउ  पर सम्पर्क कर आवश्यक सूचना प्राप्त सकेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments