चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एड्रेस भी चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास का ही है. इस डेथ सर्टिफिकेट में दावा किया गया है कि यह उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी हुआ है. ऐसे में इस खबर के सामने आते ही यूपी से लेकर हरियाणा तक खलबली मच गई है. इस सर्टिफिकेट को निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है. डेथ सर्टिफिकेट की कॉपी वायरल होने पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.
2 फरवरी को जारी
वेबसाइट पर अपलोड किया गया डेथ सर्टिफिकेट मनोहर लाल खट्टर पुत्र हरबंश लाल के नाम से 2 फरवरी,2023 को जारी किया गया है जबकि मृत्यु डेट 5 मई 2022 दर्शाई गई है.
जिस PHC का जिक्र, वह है ही नहीं
गौर फरमाने वाली बात यह है कि सीएम खट्टर के जिस डेथ सर्टिफिकेट पर प्राइमरी हेल्थ सेंटर (PHC) पन्नूगंज उर्फ शाहगंज के रजिस्ट्रार (जन्म एवं मृत्यु) की मुहर लगी है, उसको लेकर यूपी के सोनभद्र जिले के प्रशासन ने दावा किया है कि ऐसी कोई जगह वहां है ही नहीं. शाहगंज में एक PHC है लेकिन वहां से लंबे समय से कोई डेथ सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया है.
वेबसाइट पर अपलोड प्रमाण पत्र मनोहर लाल खट्टर पुत्र हरबंश लाल के नाम से दो फरवरी 2023 को जारी है। इसमें मृत्यु पांच मई, 2022 को अंकित किया गया है। पता भी वही है, जो हरियाणा के मुख्यमंत्री का है। मामले की जानकारी होने के बाद डीएम चन्द्र विजय सिंह ने हुई संबंधित अफसरों से पूछताछ की।

डीएम ने मामले की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। चतरा पीएचसी के अधीक्षक डॉ कीर्ति आजाद बिंद ने बताया कि उनके यहां से कोई प्रमाण पत्र जारी नहीं है। यह किसने किया है, जांच कराई जा रही है।