प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में NDA लड़ेगा लोकसभा चुनाव, 39 दलों का समर्थन

0
100

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अशोक होटल में मंगलवार को हुई एनडीए की बैठक में 2024 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लड़ने का प्रस्ताव पारित किया गया। शिवसेना के अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बैठक में एनडीए का यह प्रस्ताव रखा। एआईएडीएमके के के पलानीसामी और असम गण परिषद के अतुल बोरा ने प्रस्ताव का समर्थन किया। बैठक में एनडीए के 39 घटक दलों ने संकल्प लिया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गठबंधन लोकसभा चुनाव लड़ेगा और लगातार तीसरी बार भारी बहुमत से मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में 39 घटक दलों ने भाग लिया। यह बैठक एनडीए की स्थापना के 25 सफल वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित की गई। एनडीए की बैठक में पारित प्रस्ताव में एनडीए सरकार के नौ वर्ष के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं का समर्थन करते हुए एक भारत, एकजुट भारत का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here