कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खारिज कर दी है। दरअसल, सूरत कोर्ट ने गुरुवार को नामी मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई है. राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे। बता दें कि राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक में एक रैली के दौरान मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी। राहुल गांधी के इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ धारा 499, 500 के तहत आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
