भारत में किसी भी आधार पर भेदभाव नहीं : PM मोदी

0
127

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की बातचीत के बाद दोनों नेताओं ने गुरुवार साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पीएम मोदी से एक पत्रकार ने भारत में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव से जुड़ा एक सवाल पूछा। इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि मुझे आश्चर्य हो रहा है कि आप कह रहे हैं कि लोग कहते हैं। लोकतंत्र में भेद-भाव का सवाल ही नहीं। हम लोकतंत्र को जीते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में किसी भी आधार पर भेदभाव नहीं। सबका साथ सबका विश्वास हमारा सिद्धांत है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के डीएनए में लोकतंत्र है। भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों में भेदभाव नहीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोकतंत्र को हम जीते हैं। हमारे पूर्वजों ने उसे शब्दों में डाला है।

मोदी ने कहा हमारा संविधान और हमारी सरकार, और हमने सिद्ध किया है कि डेमोक्रेसी कैन डिलीवर। और जब मैं यह कहता हूं तब जाति, पंथ, धर्म किसी भी तरह के भेदभाव की वहां पर जगह नहीं होती है। जब आप लोकतंत्र कहते हैं तो पक्षपात का कोई सवाल ही नहीं उठता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here