जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर भाषण के दौरान जानलेवा हमला हुआ है जिसमें वे बाल-बाल बच निकले। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर भाषण के दौरान जानलेवा हमला हुआ है जिसमें वे बाल-बाल बच निकले। प्रधानमंत्री किशिदा पश्चिमी जापान में एक बंदरगाह के दौरे पर गए थे और वाकायामा शहर में भाषण के दौरान उनपर हमला हुआ। जानकारी के मुताबिक, पीएम किशिदा पर गैस या पाइप बम से हमला हुआ था। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पीएम किशिदा का भाषण सुनने आए लोग इधर-उधर भागते दिख रहे हैं। वीडियो में पुलिस एक शख्स को जमीन पर गिरा कर काबू में करते भी दिख रहे हैं। हालांकि हादसे में किसी की जान नहीं गई। घटना को लेकर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, पुलिस ने भी इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है। जापान की नेशनल ब्रॉडकास्टर एनएचके ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें घटनास्थल पर पुलिस एक शख्स को गिरफ्तार कर रही है।
पिछले साल जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हुई थी हत्या जापान में प्रधानमंत्री पर हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है। करीब 9 महीने पहले हुए एक हमले में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मौत हो गई थी। हमलावर ने घर में बनी बंदूक का प्रयोग कर प्रधानमंत्री की हत्या की थी।