Homeख़बरेंएल्युमिनो थर्मिट वैल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

एल्युमिनो थर्मिट वैल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

बरेली, 24 नवंबर, 2022ः पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल संरक्षित रेल संचालन को सुनिश्चित करने के निमित समय-समय पर कारगर उपाय करता रहता है। मंडल के रेल पथ को सदैव सुदृढ़ रखने के लिए रेल कर्मचारियों का प्रशिक्षण नियमित अंतराल पर किया जाता है। इसी कड़ी में मंडल के इंजीनियरिंग विभाग के तत्वावधान में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री अरुण कुमार के निर्देशन में एल्युमिनो थर्मिट वैल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन इज्जतनगर में किया गया। मंडलीय इंजीनियरिंग प्रशिक्षण केंद्र के समीप रेल पथ को जोड़ने के लिए ए.टी. वेल्डिंग विधि का सजीव प्रस्तुतीकरण मंडल के 10 वैल्डरों तथा 7 जूनियर इंजीनियरों के समक्ष किया गया। सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ), बरेली सिटी श्री देशराज मीना ने वैल्डरों एवं जूनियर इंजीनियरों के समक्ष स्वयं वेल्डिंग करके वैल्डिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ) एवं प्रशिक्षक, मंडलीय इंजीनियरिंग प्रशिक्षण केंद्र श्री के .जी .शर्मा ने इंजीनियरिंग प्रशिक्षण केंद्र, इज्जतनगर में पावर प्वाॅइंट एवं वीडियो फिल्म प्रस्तुतीकरण के माध्यम से ए.टी. वैल्डिंग के प्रत्येक पहलुओं पर विस्तार से जानकारी देकर प्रशिक्षण प्रदान किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments