Homeख़बरेंगोरखनाथ मंदिर : खिचड़ी मेले की हर व्यवस्था पर मुख्यमंत्री योगी की...

गोरखनाथ मंदिर : खिचड़ी मेले की हर व्यवस्था पर मुख्यमंत्री योगी की नजर

गोरखपुर, मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेले में हुई तैयारियों का जायजा लिया। चार दिन के भीतर दूसरी बार मंदिर व मेला परिसर का किया गया उनका रात्रिकालीन निरीक्षण था। योगी आदित्यनाथ अभी 16 जनवरी तक गोरखपुर भ्रमण पर ही रहेंगे और खिचड़ी मेला की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने खिचड़ी मेला का बावत गोरखनाथ मंदिर में डेरा डाल दिया है। इस दौरान वह श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा व सहूलियत को सुनिश्चित कराने के लिए हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। मकर संक्रांति पर होने वाले पारंपरिक रूप से विशिष्ट, दिव्य व भव्य आस्था की खिचड़ी निवेदन पर्व को लेकर मंदिर तथा मेला परिसर की हर व्यवस्था पर वह लगातार नजर बनाए हुए हैं। श्रद्धालुओं के प्रति मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर की संवेदनशीलता को इसी से समझा जा सकता है कि बीते चार दिन में वह दूसरी बार रात्रिकालीन निरीक्षण पर निकले थे। शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी गोरखनाथ ने शुक्रवार को निषाद पार्टी के संकल्प दिवस समारोह तथा गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में सम्मिलित होने के बाद वे शाम को मंदिर पहुंचे थे। यहाँ पहुँचने कर बाद वे कुछ देर आराम कर खिचड़ी मेले की तैयारियों की जानकारी लिया।चूंकि श्रद्धालुओं का रेला बाबा गोरखनाथ की पावन तपोभूमि पर अभी से आने लगा है, इसलिए तैयारियों को अंतिम रूप देने के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने रात्रिकालीन निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान खोया-पाया केंद्र, अस्थायी चिकित्सालय व अन्य शिविरों की पड़ताल की। चिकित्सालय व अन्य उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी का अधिकाधिक प्रसार करने का निर्देश दिया। समूचे मंदिर व मेला परिसर में साफ सफाई, सुरक्षा व अन्य सभी सुविधाओं को लेकर भी जरूरी निर्देश दिया। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए रैन बसेरों में बेहतरीन व्यवस्था करवाने को कहा।

श्रद्धालुओं से मिले मुख्यमंत्री योगी, बच्चों को दुलारा

गोरखनाथ मंदिर परिसर में रात्रिकालीन निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की। उनका कुशलक्षेम जाना। खिचड़ी चढ़ाने के लिए अन्य जनपदों से आए श्रद्धालुओं से उन्होंने रुकने की व्यवस्था के बारे में पूछा। सबने बताया कि जिला व मंदिर प्रशासन की ओर से उनके लिए अच्छी व्यवस्था की गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुछ श्रद्धालुओं के साथ आए उनके बच्चों को पास बुलाकर दुलारा और उन्हें आशीर्वाद दिया। बच्चों की पढ़ाई के बारे में पूछकर खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Share

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments