बदायूं शहर के जोगीपुरा में बृहस्पतिवार को एक महिला से सरेआम छिनैती हो गई। महिला शेखूपुर से बच्चे को दवा दिलाने आई थी। परशुराम चौक से जोगीपुरा इलाके में जाते वक्त दो उचक्कों ने दरगाह शरीफ का खादिम बनकर उसे रोक लिया। उसे बातों में फंसाकर उसके आभूषण उतरवा लिए और फिर उसका थैला छीनकर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें तलाश करती रही, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कस्बा शेखूपुर निवासी नजमा पत्नी नदीम बृहस्पतिवार दोपहर मां के साथ अपने बच्चे को दवा दिलाने शहर आई थी। नजमा के मुताबिक उसने बच्चे को दवा दिलाई। परशुराम चौक से सेब खरीदे। उसकी मां बाजार में थी। वह परशुराम चौक से जोगीपुरा मोहल्ला होते हुए बाजार जा रही थी। तभी जोगीपुरा और गांधी ग्राउंड तिराहे पर सामने से आ रहे दो उचक्कों ने उसे रोक लिया। उनमें से एक ने खुद को दरगाह शरीफ का खादिम बताया। उसने महिला को अपनी बातों में फंसा लिया।
इसी दौरान उसके साथी ने महिला के हाथ पर 30 हजार रुपये रख दिए। इसके बाद खादिम बताने वाले व्यक्ति ने महिला को झांसे में लेकर उसका सोने का पैंडल और बुंदे उतरवा लिए। फिर उन्हें महिला के ही थैले में रखवा दिया। इसके बाद उचक्के वह थैला छीनकर भाग गए। जब तक महिला ने शोर मचाया और आसपास के दुकानदार मामले को समझ पाते, उससे पहले उचक्के काफी दूर निकल गए।
महिला के अनुसार कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिससे कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक पुलिस उचक्कों को तलाश करती रही, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। बाद में पुलिस महिला को कोतवाली लेकर चली गई, जहां उसने तहरीर दी है। इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि महिला को झांसे में लेकर ठगी हुई है। तहरीर मिली है, जांच करके वारदात करने वालों को तलाश किया जा रहा है।