पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने किया गांवों में जनसंपर्क

0
124

गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र में लगातार दौरे पर चल रहे बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज तक उन्होंने आमजन के लिए कोई अच्छी योजना नहीं चलाई किसान बेहाल है बीजेपी के लोग ओबीसी ओबीसी चिल्लाते हैं लेकिन संसद में ओबीसी महिलाओं को कोई आरक्षण प्रदान नहीं किया अगर सपा की सरकार आई तो हम जातिगण जनगणना भी कराएंगे और महिला को आरक्षण भी देंगे गन्ने का दाम नाम मात्र के लिए बढ़ाया जाता है जब नेताजी की सरकार थी तब गन्ने का दाम हर साल बढ़ाया जाता था,रजपुरा मिल को 11 महीनें में तैयार कर दिया था,अनूपशहर पुल का निर्माण जल्द किया था महिलाओं की रसोई का बजट महंगाई से बिगड़ गया है सिलेंडर कांग्रेस के जमाने में 450 रुपए का हुआ होता था आज वह ₹1000 का हो गया है रोजगार के नाम पर युवा किसान अपने खेतों को जानवरों से बचानें को रात रात भर रखवाली पर लग गया है गुन्नौर के लोगों ने ओवर कॉन्फिडेंस में 2019 का चुनाव अपने हाथ से निकाल दिया था अब यह चूक आप लोगों को नहीं करनी है हम गुन्नौर के दम पर ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं ये नेताजी का क्षेत्र है उनको श्रद्धांजलि देते हुए इस बार भारी जीत आप लोग दर्ज कराएं इस मौके पर विधायक रामखिलाड़ी सिंह,सपा जिलाध्यक्ष असगर अली,विधानसभा अध्यक्ष अमित यादव,कृष्णमुरारी शंखधार,अखिलेश यादव, रामू यादव,चरण सिंह, बिजेंद्र सिंह,पप्पू यादव,योगेश यादव,नेमसिंह,प्रेमपाल सिंह,वीर सिंह, सत्यप्रकाश यादव,भू प्रकाश आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

#hamariawaznews #dharmendrayadav #budaunnews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here