बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव बसावनपुर निवासी पप्पू (30) बाइक पर अपनी बेटी शिखा (6) को बिठाकर गांव से मुजरिया चौराहे की ओर जा रहा था। तभी उझानी की ओर से पीछे आ रहे गैस के टैंकर की चपेट में आ गया। बाइक चपेट में आते ही पप्पू टैंकर के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि शिखा अलग जा गिरी। जिससे वो बाल बाल बच गयी। उसके मामूली चोट आई। मौके पर एकत्र हुए लोगों ने जाम लगा दिया है। घटना के बाद से परिजनों का बुरा हाल है।