रोजगार मेला का आयोजन

0
64

बदायूँ : 25 नवम्बर। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने अवगत कराया है कि आज 26 नवम्बर 2022 को जिला सेवायोजन कार्यालय डी0एम0रोड बदायूॅ में एक दिवसीय ऑफलाइन/ऑनलाईन रोजगार मेला का आयोजन कार्यालय परिसर में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में कई कम्पनिया प्रतिभाग कर रही है। डी.सी.एम टैक्सटाइल, न्यू एडवॉन्स सिक्योरिटी, फयूचर ब्राईट लखनऊ, नवभारत फर्टिलाइजर लि0, शिवशक्ति बायोटैक्नोलॉजी लि0 बरेली, प्रेरणा इन्नोवेटिव प्रा0लि0 आदि कम्पनियॉ प्रतिभाग कर रही है।  इस रोजगार मेले में डी0सी0एम0टैक्टाईल्स के एच0आर0 डालचन्द्र ने बताया कि कम्पनी में लगभग 200 रिक्तियॉ हैं, जो कि ट्रेनी के तैर पर भर्तियॉ करेंगी। इसी प्रकार न्यू एडवान्स सिक्योरिटी के मैनेजर रितेश उपाध्याय ने बताया कि  लगभग 40 पद रिक्त है, जिसमें अभ्यर्थी हाईस्कूल पास लम्बाई 167 सेमी0 आधार कार्ड फोटो अपने सभी प्रमाण पत्रों के साथ प्रातः 10ः00 बजे मेला स्थल पर उपस्थित हों। जिला रोजगार सहायता अधिकारी सचिन कुमार िंसह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना है कि निजी क्षेत्र की कम्पनियों में युवाओ को सुनहरे अवसर प्रदान किये जा रहे है। इस रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही कम्पनियों में लगभग 600 रिक्तियां है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि अपने सम्पूर्ण प्रमाण पत्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों व योजना का लाभ उठायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here