मुजफ्फरपुर, 11 अप्रैल 2022, शिक्षकों के लिए नई नियामवली 2023 को लेकर शिक्षकों में आक्रोश है। कौमी असातिजह तंजीम बिहार के प्रदेश संयोजक मो0 रफी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को पत्र लिखकर नई नियमावली में संशोधन कर पूर्व से बहाल सभी शिक्षकों को बिना शर्त और बगैर किसी बाधा के राज्य कर्मी का दर्जा देने और उसके अनुरूप ही सभी लाभ देने की मांग की है। वहीं कौमी असातिजह तंजीम बिहार के प्रदेश अध्यक्ष ताजुल आरफीन ने कहा कि यह नियमावली की सरकार है, सरकार नियम बनाती है और इसका पालन नहीं करती है, अपने ही नियमावली का वह मखौल उड़ाती है। पहले वाले नियमावली का पालन नहीं होता है और दूसरा बन जाता है। बीस सालों से नियोजित शिक्षकों पर ही बिहार के शिक्षा का भार है जिसका वह पूरी तरह निर्वहन कर रही है इसके बाद भी सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि 2012 के नियमावली के अनुसार आठ साल की सेवा के बाद स्नातक में प्रोन्नति का प्रावधान है, इस संबंध में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आदेश निर्गत होने के बावजूद सरकार ने इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जिससे संबंधित अवमाननावाद बार – बार चला तब भी सरकार इस मामले में निष्क्रिय है। प्रदेश संयोजक मो0 रफी ने यह भी कहा कि मूल शिक्षकों को नियुक्ति की तिथि से ही प्रशिक्षित वेतनमान और कालबद्ध प्रोन्नति दी जा रही है वहीं दूसरी तरफ एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण की तिथि में ही सरकार उलझा रही है। सरकार कार्यरत शिक्षकों का सम्मान नहीं करती है उसे मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित करती है। सरकार का उद्देश्य शैक्षणिक वातावरण को अस्थिर करना है और झूट मूट का गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का नारा देकर शिक्षकों के विरुद्ध समाज में वैमनस्य पैदा करती है। इसलिए यह समय की मांग है कि भविष्य का फैसला तत्काल सुनिश्चित कराने के लिए सभी संगठनों को एक साथ समन्वय स्थापित कर अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान करना चाहिए। नियमावली 2023 का विरोध करने वालों में कौमी असातिजह तंजीम बिहार के अध्यक्ष ताजुल आरफीन, संयोजक मो0 रफी, सचिव मो0 ताजुद्दीन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नसीम अख्तर, रजी अहमद, मो0 अमानुल्लाह, मो0 जावेद आलम, नाजिर असरार आरफी, वकार आलम, जिला अध्यक्ष शमशाद अहमद साहिल, सचिव आफताब आलम, कोषाध्यक्ष मो0 हम्माद आदि शामिल हैं।