भारत। NDTV के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने कल यानी 30 नवम्बर को NDTV को इस्तीफा दिया है, बताया जा रहा है कि, उनके द्वारा दिए गए इस्तीफे को तुरंत मंजूरी दे दी गई है। रवीश कुमार NDTV इंडिया के सबसे चर्चित चेहरे थे, वे NDTV के प्रमुख शो हमलोग, रवीश की रिपोर्ट, देश की बात और प्राइम टाइम जैसे कार्यक्रमों को होस्ट करते थे।
रवीश कुमार के इस्तीफा देने के एक दिन पहले प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने NDTV बोर्ड को इस्तीफा दे दिया था। NDTV ग्रुप की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह ने कहा कि, “कुछ ही पत्रकार ऐसे है जिन्होंने रवीश जितना प्रभाव लोगो पर छोड़ा है। उनके बारे में लोगो की प्रतिक्रियाओं के ढेर, भीड़ में उनके लिए जुड़ने वाले लोग, भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें मिले प्रतिष्ठित पुरुस्कारो और पहचान और अपनी दैनिक रिपोर्ट में ,जो उन लोगो के अधिकारों और जरूरतों को पूरा करता है जो सेवा से वंचित हैं, रवीश में यह साफ़ झलकता है” कल से यह खबर ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है लोगो द्वारा इस खबर पर खूब प्रतिक्रियाएं दी जा रही है”
रवीश कुमार को लगभग 4 साल पहले जान से मरने की दी जा रही थी धमकी:
जानकारी के लिए बता दें कि, यही वो रवीश कुमार है जिनको लगभग 4 साल पहले जान से मरने की धमकी दी जा रही थी। क्योंकि किसी unknown source के द्वारा एक fake video वायरल कर दिया गया था, जिसमे रवीश कुमार ने एक बलात्कारी के पक्ष में बयान दिया था। जिसकी वजह से उन्हें और उनके परिवार को जान से मरने की धमकी दी जा रही थी।