मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में घर वापसी का मामला सामने आया है। दर्जन भर परिवार के करीब 80 सदस्यों ने रविवार को मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में घर वापसी की। रामपुर जिले के धोबी समाज से आने वाले इन लोगों को रविवार की देर शाम बघरा ब्लॉक के योग साधना आश्रम के महाराज यशवीर ने गंगाजल से शुद्धीकरण कराया। सभी ने गले में जनेऊ धारण किया। गायत्री मंत्र का उच्चारण किया। सभी लोगों ने यज्ञ में आहूति डाल करइस्लाम से हिंदू धर्म में वापसी की। हिंदू धर्म में वापसी के बाद इन लोगों ने रामपुर के पूर्व विधायक आजम खान पर गंभीर आरोप लगा दिया। घर वापसी करने वाले रामपुर जिले के दलित समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि करीब 12 साल पहले आजम खान की ओर से जबरन उनका धर्म परिवर्तन कराया गया था। इन लोगों ने आरोप लगाया कि हिंदू धर्म से मुस्लिम में धर्म परिवर्तन कराकर हमारी जमीन आजम के गुर्गों ने हड़प ली। उनसे परेशान होकर इन लोगों ने घर वापसी की बात कही है। आजम खान पर यह अब बड़ा आरोप लग गया है। रामपुर में आजम खान के उम्मीदवार असिम रजा की हार और भाजपा के आकाश सक्सेना की जीत के बाद यह बड़ा मामला सामने आया है।