बदायूं। समाजवादी पार्टी के प्रांतीय नेतृत्व ने बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन हेतु पूर्व विधायक आशीष यादव को बदायूँ जनपद का प्रभारी नियुक्त किया है,इसके अंतर्गत आज सपा कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में चुनाव जीतने हेतु रणनीति बनाई गई तथा कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक को संबोधित करते हुए नि0 जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव व जिले के प्रभारी आशीष यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने शिव प्रताप सिंह को बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन के लिये प्रत्याशी बनाया है,इस चुनाव का क्षेत्र बहुत बड़ा है , हम सभी कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेदारी बनती है कि स्वयं को प्रयाशी मानकर चुनाव हेतु मेहनत करे तथा प्रत्येक बोटर तक पहुंचाने का प्रयास करे।उन्होंने आगे कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि जब जब समाजवादी पार्टी विपक्ष में रही है और अधिक मजबूत बनकर उभरी है।हम सभी जनपद बदायूँ के कार्यकर्ताओं का एकमात्र उद्देश्य है कि पार्टी के प्रत्याशी को अधिक से अधिक वोटों से जिताने का सफल प्रयास करें।
पार्टी से प्रत्याशी शिवप्रताप सिंह ने कहा कि बदायूँ श्रद्ध्ये नेताजी, प्रोफेसर रामगोपाल यादव जैसे बड़े नेताओं की कर्मस्थली रही है तथा वर्तमान में हम सबके नेता धर्मेन्द्र यादव नेतृत्व कर रहे हैं। आप सभी से उम्मीद ही नही अपितु पूरी आशा है कि आप सभी का पूरा आशीर्वाद प्राप्त होगा।उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी,पुरानी पेंशन,महँगाई,संविदा कर्मचारियों का शोषण मुख्य मुद्दे हैं और यदि आपके आशीर्वाद से मैं सफल हो गया तो सदन में जनता के इन महत्वपूर्ण मुद्दों का उठाने का काम करूंगा।
इस मौके पर सहसवान से विधायक ब्रजेश यादव,शेखुपुर से विधायक हिमांशु यादव,सुरेशपाल सिंह चौहान, सलीम अहमद,अशोक यादव,किशोरीलाल शाक्य,नवाब सिंह,मनोहर सिंह यादव,अबरार चेयरमैन,चंद्रकेश यादव,चरन सिंह यादव,देवेंद्र सिंह आदि सहित तमामलोग मौजूद रहे।