बदायूं की सदर कोतवाली में तैनात मालवीय गंज चौकी इंचार्ज आकाश कुमार समेत 5 सिपाही एसएससी डॉक्टर ओपी सिंह ने सस्पेंड किए हैं। इन पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि बीती 11 नवंबर को मूसाझाग थाना क्षेत्र में छापामारी करके अफीम तस्करों को हिरासत में लिया था जबकि बाद में उनके पास से बरामद अफीम रख ली और तमंचा और चाकू में इन तस्करों का चालान कर दिया। मामले की जांच आईजी बरेली रेंज के निर्देश पर एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने की और सभी को दोषी पाते हुए एसएसपी को रिपोर्ट भेजी। बाद में यह कार्यवाही एसएसपी ने की है।