Homeख़बरेंबदायूं को देश में दूसरा एवं उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त

बदायूं को देश में दूसरा एवं उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त

बदायूँ : 12 जनवरी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 का शुभारंभ हो चुका है। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा स्व मूल्यांकन कर अपनी रैंकिंग की जा रही है। इसमें जनपद बदायूं को देश में दूसरा एवं उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यह स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण का प्रथम चरण है, इसके अंतर्गत सबसे अच्छे जनपद एवं ग्राम पंचायत को 02 अक्टूबर 2023 को पुरस्कृत किया जाएगा।
जिला पंचायत राज विभाग ने जानकारी दी है कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 में ग्राम पंचायतों की दृश्यता स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था एवं उन पर किए गए कार्य का निरीक्षण प्रदेश एवं देश स्तर से किया जाएगा और स्वच्छता में जो ग्राम पंचायत और जनपद सबसे अच्छे कार्य करेंगे, उन्हें पुरस्कार दिया जाएगा जनपद बदायूं ने प्रथम चरण में देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है ऐसे ही जनपद बदायूं पूरी मेहनत और लगन से कार्य कर रहा है, जिससे जनपद को प्रदेश एवं देश में आगे भी अच्छा स्थान प्राप्त हो सके। जनपद बदायूं को देश में दूसरा स्थान पर मिलने पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल से बधाई दी है और राज्य स्तर पर पंचायती राज विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल से जनपद के कार्यों की प्रशंसा की है। जनपद में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में दूसरा स्थान दिलाने में जिला पंचायत राज अधिकारी का पूरा योगदान है। उनके प्रयासो से ही जनपद को ये उपलब्धि प्राप्त हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments