बदायूं : विश्व प्रसिद्ध दरगाह आलिया कादरिया पर हजरत शाह ऐनुल हक मौलाना अब्दुल मजीद कादरी बदायूंनी का 181वां उर्स-ए-कादरी मनाया गया। उर्से कादरी का आगाज साहिबे सज्जादा क़ाज़ी ए जिला अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां क़ादरी की सरपरस्ती व निगरानी में रविवार को हो गया है। सुबह नौ बजे मदरसा आलिया कादरिया से तबर्रुकात शरीफ नात मनकबत पढ़कर लेकर दरगाह ए आलिया कादरिया ले जाया गया जिसमे बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। दरगाह आलिया कादरिया को दुल्हन की तरहा सजा दिया गया है। दरगाह के आसपास इलाके में रौनक देखी जा रही है। दरगाह के बाहर टोपी, इत्र, व और सामान की दुकानें भी लगी है। .