बदायूं में रात दंपति की उनके घर में ही लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात की वजह जमीनी रंजिश बताई जा रही है। समाचार के अनुसार
मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिए हैं। इस मामले में मृतक के चाचा और उसके बेटे समेत एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
हत्याकांड की वारदात कोतवाली दातागंज इलाके के गांव लाहडोरा की है। यहां रहने वाले सोमवीर (38) की उन्हीं के चाचा अमर सिंह व चचेरे भाई सत्येंद्र से जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी। पहले भी इन लोगों के बीच कई बार विवाद हो चुका था।